पटना:मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक हर घर नल-जल योजना में आए दिन भ्रष्टाचार के मामले उजागर होते रहते हैं. प्रत्येक दिन किसी न किसी गांव और कस्बों से योजनाओं के खोखलेपन की तस्वीर सामने आते रहती है. अब खुद विभाग के मंत्री भी योजना में चल रहे भ्रष्टाचार की बात कबूल की है.
यह भी पढ़ें: सरकार के सामने विपक्ष का शक्ति प्रदर्शन, 23 को विधानसभा का घेराव करेगा राजद
मंत्री ने खुद कबूला योजना में हो रहा भ्रष्टाचार
हर घर नल-जल योजना को लेकर पीएचइडी मंत्री रामप्रीत पासवान ने खुद इस बात को स्वीकार्य किया है कि योजना में अधिकारी गड़बड़ी कर रहे हैं. पीएचइडी मंत्री ने इस बाबत कहा कि जब मंत्री योजना का निरीक्षण करने पहुंचते हैं तो अधिकारी मंत्री को ही फसाने के चक्कर में लग जाते हैं.
इन दिनों बिहार विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. विपक्ष लगातार सरकारको घेरने में जुटी है. खासकर मुख्य विपक्षी दल राजद ने नीतीश कुमार के कैबिनेट मंत्रियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. राजद के निशाने पर पहले मंत्री मुकेश सहनी फिर रामसूरत राय उसके बाद प्रमोद कुमार और अब पीएचइडी विभाग के मंत्री डॉ रामप्रीत पासवान आ गए हैं.
यह भी पढ़ें: नए विधायकों को नहीं मिला सरकारी आवास, जेब से भरना पड़ रहा किराया
अब पीएचइडी मंत्री पर सियासी बवाल
दरअसल, पीएचडी विभाग के मंत्री डॉ रामप्रीत पासवान के बेटे को लेकर इन दिनों सियासत लगातार गर्म है. विपक्ष ने मंत्री पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्णिया में योजना की समीक्षा विभाग के मंत्री ने नहीं बल्कि उनके बेटे ने की है.
वहीं, विपक्ष के आरोप पर मंत्री पासवान ने कहा, 'यह पूरा मामला पूर्णिया जिले के बायसी का है. यहां नल जल योजना की जांच करने के लिए विभागीय के साथ मैं खुद पहुंचा था. मेरी गाड़ी खराब हो गई थी. इसकी वजह से मेरे बेटा गाड़ी लेकर आया तो किसी ने उसका फोटो निकाल कर वायरल कर दिया'.
'नल-जल योजना में जो गड़बड़ी की समीक्षा हो रही है. उसी के चलते पूर्णिया के बायसी प्रखंड पहुंचे. अधिकारी ही हमें फसाने के लिए इस तरह के फोटो को वायरल किए हैं'.- रामप्रीत पासवान, पीएचईडी मंत्री, बिहार सरकार
अधिकारियों ने फसाने के लिए की यह हरकत
मंत्री रामप्रीत पासवान ने बातचीत में कहा कि सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट में जिस तरह से कार्य हो रहे हैं. उनमें निश्चित तौर पर गड़बड़ी हो रही है. सरकार को विभाग के तरफ से जो प्रतिवेदन जमा किया जा रहा है वह सही नहीं है. मंत्री ने कहा कि इस बात की जानकारी जब उन्हें हुई तो वे अधिकारियों को फटकार लगा रहे थे, तभी अधिकारियों ने उन पर दबाव बनाने के लिए यह कारनामा किया.
योजना में 25 प्रतिशत ही हो रही गड़बड़ी
उन्होंने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि विपक्ष बेबुनियाद आरोप लगा रहा है. विपक्ष योजना में जितने बड़े स्तर पर गड़बड़ी की बात कह रहा है. वह ठीक नहीं है. योजना में महज 15 से 25 प्रतिशत की गड़बड़ी हो रही है. जिसे जल्द दुरूस्त कर लिया जाएगा.