पटना:22 फरवरी को बिहार विधानसभा में उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद बजट पेश करेंगे. ऐसे में बजट और बढ़ते डीजल पेट्रोल के दामों को लेकर ईटीवी भारत ने पीएचईडी मंत्री रामप्रीत पासवान से खास बातचीत की. बातचीत के दौरान मंत्री रामप्रीत पासवान ने कहा कि यह बजट आम मतदाताओं के लिए है. किसानों के लिए और नौजवानों के लिए है. इस बजट का सभी सरहाना करेंगे. रही बात विपक्ष की तो वह हमेशा आलोचना करता है.
यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार हैं व्यवहारिक समाजवाद के प्रणेता- राम बच्चन राय
वहीं, बीते 12 दिनों पेट्रोल और डीजल के दामों में हुए भारी वृद्धि को लेकर उन्होंने कहा, 'पेट्रोलियम पदार्थ का उत्पादन देश में होता नहीं है. अंतराष्ट्रीय बाजार से मोल-भाव तय होता है. वहां पर जो मूल्य निर्धारण होता है. उसी आधार पर पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी होती है.
'पेट्रोल और डीजल का दाम आज नहीं बढ़ रहा है. हमेशा बढ़ते रहता है. विपक्ष के शासनकाल में भी पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ते-घटते रहे हैं. बढ़ते डीजल पेट्रोल के दामों पर सरकार नियंत्रण करने में लगी है'.-रामप्रीत पासवान, मंत्री, बिहार सरकार
मंहगाई पर विपक्ष का चौतरफा हमला
वहीं, बढ़ते महंगाई पर विपक्ष सरकार पर हमलावरहै. आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी का कहना है कि एनडीए सरकार को जनता की चिंता नहीं है. उन्हें जनता की चिंता होगी तब ना मंहगाई पर रोक लगेगी. डबल इंजन की सरकार महंगाई नियंत्रण करने में फेल है.
यह भी पढ़ें: पटना: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार 12वें दिन बढ़ोतरी, लोगों में आक्रोश
'बिहार के मुखिया भी यह मानते हैं कि महंगाई नहीं बढ़ती तो अच्छा होता. लेकिन जो सत्ता में बैठे लोग सत्ता का मलाई खा रहे हैं. उनको जनता की चिंता ही नहीं है. गरीबों की थाली खाली हो चुकी है. महंगाई से जनता परेशान है. जब से डबल इंजन की सरकार आई है. कमरतोड़ महंगाई लाई है'.- मृत्युंजय तिवारी, राजद प्रवक्ता
आज पीएम चुप क्यों?
मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि यही देश के प्रधानमंत्री हैं जो गला फाड़ के 2014 में मंहगाई को लेकर कांग्रेस पर वार करते थे. वहीं, आज बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों पर चुप हैं. उन्होंने कहा कि यह सरकार पूंजीपतियों की सरकार है. इसका गरीबों से कोई लेना देना नहीं है. चाहे रेल हो या एयरपोर्ट सभी जगह केंद्र की यह सरकार पूंजीपतियों के हाथों की कठपुतली बन कर रह गई है.