पटना: पीएचईडी मंत्री रामप्रीत पासवान ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि सूबे के सभी गांव में अब जल चौपाल लगाकर लोगों को पानी बचाने और पानी का दुरुपयोग रोकने के लिए जागरूक किया जाएगा. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग पानी की महत्ता समझाने के लिए गांव में चौपाल लगाने की कवायद शुरू कर दिया है. उन्होंने बताया कि इस चौपाल में विभाग के इंजीनियर के अलावा पंचायत प्रतिनिधि बीडीओ, सीओ सहित विशेषज्ञ भी शामिल रहेंगे.
'जल जीवन हरियाली की जिम्मेदारी के मिशन के साथ पीएचईडी विभाग सदैव आगे बढ़ते रहेगा. राज्य के सभी जिलों में जल चौपाल लगेगा. जल संचय कार्य में भागीदारी के लिए पीएचईडी विभाग, योजना और जल संचय के उपायों की जानकारी जल चौपाल से लोगों को देगी और लोगों से फीडबैक भी लेगी. साथ ही जिन ठेकेदारों को हर घर नल-जल योजना में लगाया गया है उन्हें भी इन कार्यक्रमों में बुलाया जाएगा.'- रामप्रीत पासवान , पीएचईडी मंत्री