बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna University: PhD एडमिशन टेस्ट आज, 100-100 अंकों के होंगे दो पेपर

पटना विश्वविद्यालय में पीएचडी में नामांकन के लिए आज एडमिशन टेस्ट होना है. इस परीक्षा में अभ्यर्थियों से दो पेपर में 100-100 मार्क्स के प्रश्न पूछे जाएंगे. पढ़ें पूरी खबर...

पीयू में पीएचडी एडमिशन टेस्ट आज
पीयू में पीएचडी एडमिशन टेस्ट आज

By

Published : Mar 19, 2023, 11:24 AM IST

पटना: राजधानी स्थितपटना विश्वविद्यालय (PhD Admission Test In Patna University) में आज रविवार को पीएचडी ऐडमिशन टेस्ट यानी पैट परीक्षा का आयोजन हो रहा है. इस परीक्षा के लिए लिखित में 100 अंकों के दो पेपर शामिल किए हैं. पहली पाली में पहले पेपर की परीक्षा एक घंटे की होगी. जिसका समय सुबह 11:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे रहेगा. उसके बाद दूसरे पेपर की परीक्षा 2 घंटे की होगी. जो दोपहर 12:15 बजे से 2:15 बजे के बीच तक आयोजित की जाएगी.

ये भी पढें-Patna University: पांच साल बाद होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा, EWS आरक्षण लागू करने की मांग

दो पालियों में दोनों पेपर की होगी परीक्षा: इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को पेपर वन में ऑब्जेक्टिव तरीके से प्रश्न पूछे जाएंगे. जिसमें जीएस के मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन पूछे जाएंगे. इस परीक्षा में 50 प्रश्न पूछे जाएंगे. जिसमें कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं रखी गई है. जबकि पेपर दो पूरी तरह से सब्जेक्टिव होगा. इस तरह से यूनिवर्सिटी के पोस्टग्रेजुएट कोर्स के आधार पर चयनित विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे.

5606 परीक्षार्थी होंगे शामिल: यहां पीएचडी में नामांकन कराने के लिए कुल 5606 अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया है. जिनके लिए आज पीएचडी एडमिशन टेस्ट की परीक्षा आयोजित की गई है. इस परीक्षा में बैठने के लिए कई परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इसके लिए पटना कॉलेज, साइंस कॉलेज, वाणिज्य कॉलेज, लॉ कॉलेज, पटना ट्रेनिंग कॉलेज, मगध महिला कॉलेज और दरभंगा हाउस में परीक्षा केंद्र बनाया गया है. विश्वविद्यालय की ओर से कुल 28 विषयों में करीब 500 सीटों के लिए पीएचडी ऐडमिशन टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है. इससे पहले पटना यूनिवर्सिटी में साल 2018 में पीएचडी एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन किया गया था.


कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए इंतजाम: पीयू प्रबंधन ने जानकारी दी है कि कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए कड़े सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं. यहां परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले परीक्षा केंद्र का प्रवेश गेट बंद कर दिया जाएगा. पूरे परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी किसी भी परिस्थिति में बाहर नहीं जा सकते हैं. वहीं पेपर वन के प्रश्न पत्र को बाहर ले जाने की भी अनुमति नहीं दी जाएगी. इसे परीक्षार्थी खुद ही परीक्षा वीक्षक को सौंप देंगे. जबकि पेपर 2 की परीक्षा समाप्ति के बाद प्रश्न पत्र अपने साथ बाहर लेकर जा सकते हैं.

काला और नीला पेन के साथ प्रवेश पत्र रखें छात्र: परीक्षा हॉल में ब्लू और ब्लैक पेन के अलावा सिर्फ एडमिट कार्ड ही छात्र ले जा सकते हैं. सभी छात्र छात्राओं के लिए एडमिट कार्ड की दो कॉपी जारी की गई है. जिसमें एक एडमिट कार्ड परीक्षार्थियों के पास ही रह जाएगी. जबकि दूसरा एडमिट कार्ड पर सिग्नेचर करके परीक्षा हॉल में ही जमा करना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details