पटना(दानापुर): जिले के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के भुसौला स्थित दानापुर नहर के पास बदमाशों ने दिनदहाड़े एक युवक को गोली मार दी. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उसे एम्स में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पटना के फुलवारी शरीफ में दिनदहाड़े PHC कर्मी की गोली मारकर हत्या - firing in patna
फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र में उप स्वास्थ्य केंद्र के चपरासी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक के परिजनों ने अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है.
उप स्वास्थ्य केंद्र में करते थे काम
मृतक की पहचानफुलवारी शरीफ के बोचचक के रहने वाले मनोज कुमार के रूप में हुई है. वह मूल रूप सेसरारी का रहने वाला था और सोरमपुर उप स्वास्थ्य केंद्र में चपरासी के तौर पर योगदान दे रहा था.जानकारी के अनुसार मनोजबोचचक स्थित अपने आवास से बाइक से ड्यूटी पर जाने के लिए निकला था. तभी दानापुर नहर नहर के पास बदमाशों ने उसे गोली मार दी.
अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज
घटना की सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. उसके बाद घटनास्थल पर जाकर लोगों से पूछताछ कर रही है. मृतक के परिजन के बयान पर अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.