पटना:जिले के मनेर प्रखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. उनके कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के कारण स्वास्थ्य कर्मियों और अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया है. चिकित्सा पदाधिकारी को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.
बताया जा रह है कि चिकित्सा पदाधिकारी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर झंडोत्तोलन भी किया था. इसी दौरान काफी संख्या में लोग और स्वास्थ्य विभाग के कई पदाधिकारी वहां मौजूद थे. इसी वजह से अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है.
चिकित्सा पदाधिकारी ने नहीं लगवाया टीका
देश में कोरोना से बचाव को लेकर सरकार ने वैक्सीनेशन की प्रक्रिया पूरे देश में शुरू कर दी है. स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंट लाइन वर्करों को टीका लगाया जा रहा है. लेकिन चिकित्सा पदाधिकारी ने टीका भी नहीं लगवाया था. उनको टीका लगवाने का समय 23 जनवरी को ही था. चिकित्सा पदाधिकारी के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टी पटना सिविल सर्जन डॉ. विभा कुमारी ने की.