पटना :बिहार के पटनामें फार्मासिस्टों ने मानदेय बढ़ाने को लेकर (Demonstration to increase the honorarium of pharmacists) गर्दनीबाग धरना स्थल पर जमकर प्रदर्शन किया. बिहार के चलंत स्वास्थ्य दल में काम कर रहे फार्मासिस्टों ने सरकार से मांग किया कि उनकी मानदेय राशि को बढ़ा दी जाए. फार्मासिस्ट का कहना है कि वर्ष 2015 में उनकी नियुक्ति हुई थी. लगातार स्वास्थ्य सेवा में सुधार के लिए हम लोग काम कर रहे हैं. बावजूद इसके सरकार हमारी मानदेय को नहीं बढ़ा रही है. हम लोग इस मांग को लेकर धरना और प्रदर्शन करने पर मजबूर है.
ये भी पढ़ें : हर हफ्ते JDU दफ्तर में कार्यकर्ताओं से मिलेंगे CM नीतीश, जानें वजह
परिवार का नहीं हो रहा है गुजर बसर :मुंगेर से आए फार्मासिस्ट संतोष कुमार का कहना है कि हमलोग परिवार वाले हैं. जो मानदेय हम लोगों को दिया जा रहा है उससे गुजर बसर करने में काफी समस्या हो रही है. हम लोगों के बाद जो लोग फार्मासिस्ट के रूप में काम कर रहे है. उन्हें सरकार 37 हजार रुपए दे रही है. एक ही राज्य में दोहरी नीति चल रही है. स्वास्थ्य विभाग से हम लोग गुहार लगाते लगाते थक गए है. अब धरना प्रदर्शन करने को मजबूर है.