पटना: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लॉक डाउन जारी है. दूसरी तरफ पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी, सफाईकर्मी दिन रात अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. इस दौरान संक्रण का भी खतरा बना रहता है. हालांकि, पुलिसकर्मियों को जागरुक करने के लिए डिप्लोमा फार्मासिस्ट संगठन के छात्र अभियान चला रहे हैं. वहीं, बचाव के लिए मास्क और सेनेजाइटर का वितरण कर रहे हैं.
फार्मासिस्ट छात्रों ने किया पुलिसकर्मियों के बीच सेनेटाइजर और मास्क का वितरण, कहा- हमेशा साथ रखें - mmch
फार्मासिस्ट छात्रों ने पटना में तैनात सभी महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों को सेनेटाइज कर एक-एक सेनेटाइजर और मास्क वितरित किया. इस दौरान कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए जरुरी उपाए भी बताए. सभी पुलिस कर्मियों को मास्क, सेनेटाइजर और सफाई की अहमियत भी बताई.
राजधानी पटना में डिप्लोमा फार्मासिस्ट ऑर्गनाइजेशन के छात्रों ने पुलिसकर्मियों के बीच आज मास्क और सेनेजाइटर का वितरण किया. दर्जनों छात्रों ने पुलिसकर्मियों को सेनेटाइजर और मास्क का महत्व बताया. संगठन के अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि डॉक्टर, नर्स और घर में रह रहे लोग हर तरह की सुरक्षा में रहते हैं. लेकिन कड़ी धूप और जगह-जगह तैनात पुलिस को किसी भी तरह की सुरक्षा नहीं मिल पाती है. जबकि उनकी भी सुरक्षा की जवाबदेही सुनिश्चित होनी चाहिए.
ड्यूटी के दौरान सेनेटाइजर जरुरी
अरविंद कुमार ने बताया कि कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिये सेनेटाइजर बहुत जरुरी है. इस दौरान एनएमसीएच, पीएमसीएच, समेत जगह-जगह पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों को मास्क और सेनेटाइजर का वितरण किया गया. वहीं, पुलिसकर्मियों ने फार्मासिस्ट छात्रों की इस पहल की तारीफ भी की.