पटना: राजधानी के बिहटा एयरफोर्स स्टेशन में चार दिनों से चल रहे एयर शो का सोमवार को समापन हो गया. समापन के दिन मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार के महामहिम राज्यपाल फागू चौहान शामिल हुए. वहीं, युवाओं में एयरफोर्स के प्रति रुचि जगाने को लकेर इस शो में इंडियन मेड हेलीकॉप्टर सारंग ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाए. शो में शामिल चार हेलीकॉप्टर ने मोर की आकृति बनाकर लोगों का नम मोह लिया.
इस बेहतरीन एयर शो का गवाह खुद सूबे के राज्यपाल फागू चौहान बने. उन्होंने भी सारंग टीम और एयरफोर्स को बधाई दी. साथ ही युवाओं को जागरूक करने के लिए इसे अच्छी पहल बताया.
ये भी पढ़े:- सरयू राय को प्रेम कुमार की नसीहत- पार्टी के फैसले का करें सम्मान, बनें BJP के सच्चे सिपाही
सारंग हेलीकॉप्टर ने दिखाया करतब
बिहटा एयरफोर्स कैंपस में मौजूद सैकड़ों की संख्या में स्कूली बच्चे इंडियन एयरफोर्स का सारंग हेलीकॉप्टर का अनोखा करतब देखकर काफी खुश हुए. सारंग टीम ने नीले आकाश में जब एक के बाद एक एयर शो का प्रदर्शन किया, तो वहां मौजूद युवाओं में एक अलग तरह का जोश देखने को मिला. देशभक्ति गीतों के बीच इस एयर शो के देखने आए लोगों ने पूरे उत्साह के साथ तालिया बजाकर सारंग हेलीकॉप्टर टीम का स्वागत और अभिनंदन किया.
पायलट ने दी युवाओं को नसीहत
वहीं, पायलट स्वाति ने कहा कि देश में युवाओं को एयरफोर्स में शामिल होने के लिए यह जागरुकता अभियान है. उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है कि वो इंडियन एयरफोर्स में हैं. स्वाति ने मीडिया के माध्यम से युवाओं को एयरफोर्स में आने की सलाह दी है.