पटनाःनालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एमबीबीएस की सीटें बढ़कर 150 होने के बाद अब स्नातकोत्तर की सीट बढ़ाने की दिशा में कवायद शुरू हो गई है. स्वास्थ विभाग से लेकर कॉलेज और अस्पताल प्रशासन इस मुहिम में जुट गया है.
बढ़ जाएंगी 72 सीटें
गौरतलब है कि नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सीटों के स्वीकृति और मान्यता देने के लिये राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग की टीम सात विभागों का निरीक्षण कर चुकी है. सबकुछ योजना के तहत हुआ तो एनएमसीएच में पीजी की 72 नई सीटें बढ़ जाएंगी.