पटना : देश भर में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों का सीधा असर आम लोगों की जेब पर पड़ रहा है. पूरे राज्य समेत पटनामें भी लोग परेशान हैं. वहीं पटना (Patna) में पेट्रोल की कीमत 100 के पार हो गयी है. ईटीवी भारत की टीम में बढ़ते पेट्रोल और डीजल की कीमत को लेकर लोगों की राय जानी.
इसे भी पढ़ें : पटना में लगातार चौथे दिन बंद है 18 प्लस का वैक्सीनेशन
पेट्रोल 100 रुपये के पार
देशभर में पेट्रोल के दामों में आग लगी हुई है. वहीं राज्य में पेट्रोल और डीजल की कीमत में लगातार वृद्धि हो रही है. अब बिहार में भी पेट्रोल की कीमत ₹100 के पार हो चुकी है .एक्स्ट्रा प्रीमियम तेल की कीमत की बात करें तो ₹100:67 पैसा पहुंच गया है. हालांकि नॉर्मल पेट्रोल की कीमत ₹96:10 पैसा है.