पटना: बिहार में पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए गए हैं. आज शनिवार 3 जून को प्रदेश में तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. आज बिहार में पेट्रोल और डीजल के दाममें 06 पैसे की बढ़ोतरी की गई है. इस हिसाब से यहां पेट्रोल की कीमत 109.23 रुपये और डीजल की कीमत 95.88 रुपये हो गई है. वहीं अगर राजधानी पटना की बात करें तो पेट्रोल के दाम में 06 पैसे और डीजल के दाम में 05 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. आज पटना में पेट्रोल की कीमत 107.30 रुपये और डीजल की कीमत 94.09 रुपये है.
ये भी पढ़ेंःPetrol Diesel Price Today: बिहार में पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं.. जानें अपने जिले में तेल की कीमत
जिले में पेट्रोल का रेट:दरभंगा-107.91 रुपये, समस्तीपुर-107.60 रुपये, वैशाली-107.56 रुपये, भोजपुर-107.92 रुपये, गया-108.85 रुपये, सीवान-108.62 रुपये, मुजफ्फरपुर-108.07 रुपये, पूर्णिया-108.71 रुपये, किशनगंज-रु. 109.35 , मधुबनी -108.63