पटना:बिहार में लगातारपेट्रोल-डीजल(Petrol Diesel Price In Bihar) के दाम बढ़ने से आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आज लगातार तीसरे दिन पटना में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में (Petrol Diesel Price In Patna) इजाफा हुआ है. पिछले कई महीनों से पेट्रोल और डीजल का दाम स्थिर था. लेकिन पिछले तीन दिनों से सरकारी तेल कंपनियों ने दामों में बढ़ोतरी की है. पटना में डीजल 79 पैसा और पेट्रोल 83 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई.
ये भी पढ़ें-Petrol Price Today: बिहार में उच्चतम स्तर पर पेट्रोल-डीजल की कीमत, लगातार 4 दिनों से बढ़ रहे दाम
पेट्रोल-डीजल के दाम बढे़े:पेट्रोल और डीजल के साथ बढ़ती महंगाई से सभी लोग परेशान हो रहे हैं. पांच राज्यों के चुनाव नतीजे सामने आने के बाद लगातार तीसरी बार पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी की गई है. पटना में पेट्रोल की कीमत 108 रुपये 55 पैसे लीटर हो गया, जबकि डीजल 93 रूपये 50 पैसे हो गया. पेट्रोल और डीजल के कीमतों में बढ़ोतरी के बाद खाद्य पदार्थों के भी दाम बढ़ सकती है.
पटना में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से लोग परेशान:पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने पहुंचे मनोज कुमार ने कहा कि सरकार लोगों को जान से ही मार दे पेट्रोल और डीजल के दाम और महंगाई से सभी लोग परेशान हो रहे हैं. लेकिन सरकार को कोई चिंता नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर इसी तरह महंगाई बढ़ती रही लोगों को सड़कों पर उतरना पड़ेगा. बाइक छोड़ साइकिल चलाना पड़ेगा. वहीं, सुरजीत सिंह ने बताया कि रूस यूक्रेन युद्ध के कारण पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी हो रही है, बीजेपी की सरकार है जब स्थिति सामान्य होगी तो लोगों को राहत जरूर मिलेगी. उन्होंने कहा कि लोगों को भी इस बात को समझना होगा.