पटना:पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Price In Bihar) में लगी आग से हर वर्ग झुलस रहा है. पिछले कई महीनों से डीजल और पेट्रोल का दाम स्थिर था. कयास लगाए जा रहे थे कि पांच राज्यों के चुनाव संपन्न हो जाने के बाद पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि की जाएगी. इसी कड़ी में पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि (Petrol Diesel Price In Patna) की गई है. पेट्रोल डीजल के बढ़ी कीमतों से क्या आम क्या खास सभी की जेब पर असर पड़ रहा है.
पढ़ें -तेल कंपनियों ने दी राहत की खबर, नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के खुदरा रेट
पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े:पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों का असर रसोई से लेकर कारोबार तक पर पड़ रहा है. मध्यम वर्गीय परिवार का बजट बढ़ते दामों ने बिगाड़ दिया है. ईटीवी भारत की टीम ने राजधानी पटना के पेट्रोल पंपों का जायजा लिया. हमने पाया कि आज (22 मार्च) पेट्रोल 106 रूपया 78 पैसे बिक रहा है. जबकि स्पीड पेट्रोल 111 रुपए 8 पैसे प्रति लीटर बिक रहे हैं. वहीं डीजल 91 रुपये 60 पैसे बिक रहा है.
लोगों की प्रतिक्रिया: वहीं पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने के बाद लोग खासे परेशान नजर आए. चंदन कुमार ने बताया कि पेट्रोल डीजल का दाम जब सरकार को मन करता है तो बढ़ा देती है. उन्होंने कहा कि खाना फ्री देती है और खून चुस्ती है डीजल पेट्रोल के बहाने. पेट्रोल के दाम बढ़ने से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सारा काम बाइक पर ही होता है.पेट्रोल के दाम बढ़ने से अब बजट बिगड़ गया है.
"सरकार खाना फ्री देती है और जनता को पेट्रोल-डीजल का दाम बढ़ाकर परेशान करती है. हमें तो पता भी नहीं था कि दाम बढ़ गया है. आधा से ज्यादा पैसा तो पेट्रोल में ही चला जाता है. इसका असर सब पर पड़ेगा. पेट्रोल-डीजल महंगा होने से हर चीज की कीमत बढ़ेगी."-चंदन कुमार, स्थानीय
स्थानीय निवासी और पेट्रोल पंप में तेल भराने आए शंकर पटेल का कहना है कि डीजल-पेट्रोल के साथ अन्य सामान की कीमतों में भी वृद्धि हो रही है. कहने को देश तो आजाद है लेकिन आज भी हम राजनेताओं के गुलाम ही हैं. उन्होंने कहा कि सरकार आम लोगों का जीना दुश्वार कर रही है.
"पेट्रोल डीजल का रेट बढ़ा है. कोई चाहकर भी कुछ नहीं कर सकता है. अब कटौती करना पड़ेगा. पहले जितना पेट्रोल भराते थे अब उतना नहीं भराएंगे. देश आजाद जरूर है लेकिन राजनेताओं के हम गुलाम बने हुए हैं. जो निर्णय लिया जाता है उसे मानने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं है."- शंकर पटेल,स्थानीय