पटना:बिहार में पेट्रोल और डीजलकी नई कीमत जारी हो गई है. आज 14 मई रविवार को बिहार में पेट्रोल में 43 और डीजल की कीमत में 40 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. इसके मुताबिक बिहार में पेट्रोल की कीमत 109.66 रुपये और डीजल के दाम 96.28 रुपये हो गई है. वहीं अगर राजधानी पटना की बात करें तब वहां पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. इसके मुताबिक वहां पेट्रोल की कीमत 107.24 और डीजल की कीमत 94.04 रुपये हो गई है.
ये भी पढ़ें- Petrol Diesel Price Today: बिहार में पेट्रोल-डीजल के दाम 08 पैसे की बढ़ोतरी, यहां देखें अपने जिले में तेल की कीमत..
जिले में पेट्रोल की कीमत: भागलपुर-108.02रुपये, गया-107.94रुपये, समस्तीपुर-107.41 रुपये, वैशाली-107.75 रुपये, दरभंगा-107.91 रुपये, भोजपुर-107.89 रुपये, किशनगंज-109.73 रुपये, सिवान-108.46 रुपये, मुजफ्फरपुर-107.95 रुपये, पूर्णिया-108.72 रुपये, मधुबनी-108.52 रुपये.
जिले में डीजल के दाम:समस्तीपुर- 94.18 रुपये, गया 94.69 रुपये, किशनगंज-96.34 रुपये, दरभंगा 94.65 रुपये, भागलपुर- 94.75 रुपये, मुजफ्फरपुर-94.68 रुपये, मधुबनी-95.21 रुपये, भोजपुर-94.65, वैशाली-94.49, पूर्णिया-95.40 रुपये, सिवान-95.18रुपये.
यहां मिलेगी तेल कीमतों की जानकारीः राज्यभर के पेट्रोल और डीजल की कीमतों की सही जानकारी यहां आसानी से मिल सकती है. आप सभी को इस मोबाइल नम्बर पर जानकारी मिल सकती है. इसका मोबाइल नंबर 9224992294 पर मैसेज करना होगा. इसके जरिए आप अपने जिले में तेल के दामों की जानकारी ले सकते हैं. पूरे प्रदेश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों की जानकारी के लिए देश की तीन बड़ी कंपनियां अपनी वेबसाइट पर भी तेल की कीमत अपडेट करती हैं. यहां से आप देश की तीन बड़ी तेल कंपनियों आईओसी, एचपीसीएल, बीपीसीएल की बेवसाइट पर तेल की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.अभी लगातार पिछले दो या तीन दिनों से तेल की कीमतों में गिरावट ज्यादातर दिख रही है.