पटना:बिहार में पेट्रोल और डीजल की कीमतजारी कर दी गई है. आज 9 अप्रैल रविवार को राज्य में पेट्रोल की कीमत में 08 पैसे और डीजल की कीमतों में 08 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. इसके मुताबिक आज बिहार में पेट्रोल की कीमत 109.23 रुपये और डीजल की कीमत 95.88 रुपये है. वहीं अगर बात करें राजधानी पटना की तो वहां पेट्रोल की कीमत में 12 पैसे और डीजल की कीमत में 11 पैसे की कमी हुई है. इसके मुताबिक यहां पर पेट्रोल की कीमत 107.42 रुपये और डीजल की कीमत 94.21 रुपये हो गई है.
Petrol Diesel Price Today: बिहार में पेट्रोल और डीजल में आठ पैसे की बढ़ोतरी, जानिये आपके जिले में क्या है कीमत - bihar news
बिहार में पेट्रोल और डीजल की कीमत जारी हो गई है. इसके मुताबिक राज्य में पेट्रोल की कीमत और डीजल की कीमतों में 08 पैसे की बढ़ोतरी की गई है. यहां से आप देख सकते हैं अपने जिले में तेल की नई कीमत...
जिलों में पेट्रोल की कीमत: भागलपुर- 107.68 रुपये, गया-108.94 रुपये, समस्तीपुर-107.60 रुपये, वैशाली-107.75 रुपये, दरभंगा में 107.91 रुपये, भोजपुर-107.89 रुपये, किशनगंज- 109.35 रुपये, सिवान में 108.68 रुपये, मुजफ्फरपुर- 108.19, पूर्णिया में पेट्रोल- 108.72 रुपये, मधुबनी- 108.52 रुपये है.
जिलों में डीजल के दाम:समस्तीपुर में 94.35 रुपये, गया में 94.69 रुपये, किशनगंज- 95.99 रुपये, दरभंगा में 94.65 रुपये, मुजफ्फरपुर- 94.91 रुपये, मधुबनी-95.21 रुपये, भोजपुर- 94.65, वैशाली-94.49 पूर्णिया- 95.40 रुपये, सिवान- 95.38 रुपये, भागलपुर में डीजल की कीमत- 94.43 रुपये है.
यहां से ले सकते तेल की कीमतों की जानकारी: राज्यभर में पेट्रोल और डीजल के दामों की जानकारी लेने के लिए आप सीधे मोबाइल नंबर 9224992294 पर मैसेज कर सकते हैं. यहां पर आपको सबसे सटीक तेल की कीमतों की जानकारी आसानी से मिल सकेगी. यहां पर देश भर की तीन बड़ी तीन तेल कंपनियां आईओसी, एचपीसीएल, बीपीसीएल के वेबसाइट से भी तेल की जानकारी मिलेगी. इससे आप हर दिन एक साथ सुबह छह बजे तेल की नये कीमतों की जानकारी ले सकते हैं.