पटना:बिहार में पेट्रोल और डीजल की कीमत जारी कर दी गई है. आज 7 अप्रैल शुक्रवार को राज्य में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. इसके मुताबिक आज बिहार में पेट्रोल की कीमत 109.27 रुपये और डीजल की कीमत95.91 रुपये है. वहीं अगर बात करें राजधानी पटना की तो वहां पेट्रोल की कीमत में 06 पैसे और डीजल की कीमत में 05 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. इसके मुताबिक यहां पर पेट्रोल की कीमत 107.24 रुपये और डीजल की कीमत 94.26 रुपये हो गई है.
Petrol Diesel Price Today: बिहार में पेट्रोल और डीजल में कोई बढ़ोतरी नहीं, जानिए आपके जिले में क्या है कीमत... - Bihar News
बिहार में पेट्रोल और डीजल की कीमत जारी हो गई है. आज यहां राज्य में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. इसके मुताबिक आज बिहार में पेट्रोल की कीमत 109.27 रुपये और डीजल की कीमत 95.91 रुपये है. देखें यहां तेल की कीमत...
जिलों में पेट्रोल की कीमत: भागलपुर- 108.56 रुपये, गया-108.26 रुपये, समस्तीपुर-107.42 रुपये, वैशाली-107.96 रुपये, दरभंगा में 107.75 रुपये, भोजपुर-107.89 रुपये, किशनगंज- 109.47 रुपये, सिवान में 108.67 रुपये, मुजफ्फरपुर- 108.10, पूर्णिया में पेट्रोल- 108.84 रुपये, मधुबनी- 108.32 रुपये है.
जिलों में डीजल के दाम: समस्तीपुर में 94.19रुपये, गया में 94.98रुपये, किशनगंज- 96.10 रुपये, दरभंगा में 94.49 रुपये, मुजफ्फरपुर- 94.82 रुपये, मधुबनी-95.03 रुपये, भोजपुर- 94.65, वैशाली-94.68 पूर्णिया- 95.51 रुपये, सिवान- 95.37 रुपये, भागलपुर में डीजल की कीमत- 95.25 रुपये है.
यहां लें तेल की कीमतों की जानकारी: आजराज्यभर में पेट्रोल और डीजल के दाम जारी होने के बाद सीधे मोबाइल नंबर 9224992294 पर मैसेज कर यहां से जानकारी ली जा सकती है. यहां से सबसे सटीक तेल की कीमतों की जानकारी आसानी से मिल सकेगी. पूरे देश की तीन बड़ी तीन तेल कंपनियां IOC, HPCL, BPCL के वेबसाइट से भी तेल की कीमत की जानकारी ली जा सकती है. इन तीनों वेबसाइट के माध्यम से एक बार में ही हर दिन सुबह छह बजे तेल के नये कीमतों की जानकारी उठा सकते हैं.