पटना:बिहार में पेट्रोल और डीजल की कीमतजारी कर दी गई है. आज मंगलवार 14 अप्रैल को राज्य में पेट्रोल की कीमत में 24 पैसे और डीजल के कीमत में 23 पैसे की कमी आई है. इसके अनुसार पेट्रोल की कीमत 108.99 रुपये और डीजल के कीमत 95.65 रुपये हो गई है. वहीं अगर बात करे राजधानी पटना में पेट्रोल और डीजल की कीमत की तो वहां पेट्रोल की कीमत में 02 पैसे की कमी और डीजल की कीमत में 02 पैसे की कमी हुई है. इसके मुताबिक यहां पेट्रोल की कीमत 107.57 रुपये और डीजल की कीमत 94.34 रुपये हो गई है.
Petrol Diesel Price Today: बिहार में पेट्रोल और डीजल की कीमत में कमी, पेट्रोल 24 और डीजल 23 पैसे हुआ सस्ता - ईटीवी भारत न्यूज
बिहार में पेट्रोल और डीजल की कीमत जारी हो गई है. यहां पेट्रोल की कीमत में 24 पैसे और डीजल की कीमत में 23 पैसे की कमी हुई है. राज्य के सभी लोग अपने घर से निकलने से पहले यहां जान सकते हैं अपने जिले के तेल की कीमत...
जिलों में पेट्रोल की कीमत:मुजफ्फरपुर- 107.78, सिवान में 108.68 रुपये, समस्तीपुर-107.49 रुपये, किशनगंज-109.62 रुपये, पूर्णिया में पेट्रोल- 109.31 रुपये, भागलपुर- 107.82 रुपये, गया-108.31 रुपये, भोजपुर-108.00 रुपये, वैशाली-107.56 रुपये, मधुबनी- 108.13 रुपये. और दरभंगा में 107.97 रुपये है.
जिलों में डीजल के दाम:सिवान- 95.38, समस्तीपुर में 94.25 रुपये, और भोजपुर- 94.75,भागलपुर में डीजल की कीमत- 94.56 रुपये, गया में 95.04 रुपये, मधुबनी-94.85 रुपये, किशनगंज-96.24 रुपये, दरभंगा में 94.70 रुपये, मुजफ्फरपुर-94.52 रुपये, पूर्णिया- 95.95 रुपये, वैशाली-94.33 रुपये है.
यहां भी चेक करें कीमतःबिहार में तेल की कीमत आसानी से जानने के लिए मोबाइल नंबर 9224992294 पर मैसेज कर यहां से जानकारी ले सकते हैं. देश की तीन बड़ी तेल कंपनियां एचपीसीएल, बीपीसीएल और आईओसी रोजाना सुबह 6 बजे सबसे पहले तेल के दाम अपडेट कर देती है. यहां से जिन्हें भी तेल की जानकारी चाहिए वह यहां से जानकारी ले सकते हैं. बता दें कि घर से बाहर निकलने से पहले तेल की कीमत की जानकारी अवश्य रख लें.