पटना:बिहार में पेट्रोल और डीजल की नई कीमत जारी हो गई है. राज्य के सभी लोग अपने घर से निकलने से पहले यहां देख सकते हैं कि आपके जिले में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्या है. तेल कंपनियों ने आज 19 फरवरी रविवार को तेल की नई कीमत जारी कर दी है. उन कीमतों के मुताबिक बिहार में आज पेट्रोल की कीमत 109.23 और डीजल की कीमत 95.88 रुपये हो गई है. राजधानी पटना में आज पेट्रोल की कीमतों में 41 पैसे और डीजल की कीमतों में 38 पैसे की कमी हुई है. इस मुताबिक पटना में पेट्रोल की कीमत 107.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.04 रुपये प्रति लीटर हो गई है.
यह भी पढ़ें- Petrol And Diesel Price Today: बिहार में पेट्रोल के दाम में 16 और डीजल की कीमत में 15 पैसे की कमी, देखें आज की प्राइस
अलग-अलग जिलों में पेट्रोल की कीमत:दरभंगा- 107.91 रुपये प्रति लीटर हो गई है. भागलपुर-108.58 रुपये प्रति लीटर हो गई है. मुजफ्फरपुर-107.98 रुपये प्रति लीटर हो गई है. गया-107.94 रुपये प्रति लीटर हो गई है. भोजपुर-108.14 रुपये प्रति लीटर हो गई है. समस्तीपुर-107.21 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वैशाली-107.96 रुपये प्रति लीटर हो गई है. मधुबनी-108.52 रुपये प्रति लीटर हो गई है. पूर्णिया- 108.57 रुपये प्रति लीटर हो गई है. सिवान-108.62 रुपये प्रति लीटर हो गई है. किशनगंज-109.90 रुपये प्रति लीटर हो गई है.
अलग-अलग जिलों में डीजल के दाम: दरभंगा में कीमत 94.65 रुपये प्रति लीटर हो गई है. भागलपुर-95.27 रुपये प्रति लीटर हो गई है. मुजफ्फरपुर-95.70 रुपये प्रति लीटर, गया- 94.69 रुपये प्रति लीटर हो गई है. भोजपुर-94.88 रुपये प्रति लीटर हो गई है. समस्तीपुर- 93.99 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वैशाली-94.68 रुपये प्रति लीटर हो गई है. मधुबनी-95.21 रुपये प्रति लीटर हो गई है. पूर्णिया-95.26 रुपये प्रति लीटर हो गई है. सिवान-95.32 रुपये प्रति लीटर हो गई है. किशनगंज-96.50 रुपये प्रति लीटर हो गई है.