पटना:बिहार में पेट्रोल-डीजल की कीमत में उतार-चढ़ाव जारी है. तेल कंपनियों ने 14 फरवरी यानी मंगलवार को पेट्रोल और डीजल की नई दर जारी कर दी है. जिसके मुताबिक आज पेट्रोल 109.15 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.80 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, राजधानी पटना में आज पेट्रोल की कीमत में 23 पैसे की कमी और डीजल की कीमतों में 21 पैसे की कमी आई है. यहां पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर है.
Petrol diesel price today: पेट्रोल की कीमत में 51 पैसे और डीजल में 48 पैसे की कमी, यहां चेक करें नई दरें... - petrol diesel price in bihar
बिहार में तेल की नई कीमत जारी हो गई है. जिसके मुताबिक आज बिहार में पेट्रोल की कीमत में 51 पैसे और डीजल की कीमत में 48 पैसे की कमी हुई है. अगर आप घर से बाहर निकल रहे हैं तो उससे पहले जान लिजिए कि आज आपके जिले में पेट्रोल-डीजल की कीमत क्या है
अलग-अलग जिलों में पेट्रोल के दाम: दरभंगा- 108.02 रुपये प्रति लीटर, भागलपुर-107.82 रुपये प्रति लीटर, मुजफ्फरपुर-107.55 रुपये प्रति लीटर, गया-108.36 रुपये प्रति लीटर, भोजपुर-107.89 रुपये प्रति लीटर, समस्तीपुर-107.49 रुपये प्रति लीटर, वैशाली-107.54 रुपये प्रति लीटर, मधुबनी-108.52 रुपये प्रति लीटर, पूर्णिया-108.73 रुपये प्रति लीटर, सिवान-108.46 रुपये प्रति लीटर, किशनगंज-109.73 रुपये प्रति लीटर.
अलग-अलग जिलों में डीजल के दाम: दरभंगा- 94.75 रुपये प्रति लीटर, भागलपुर-94.56 रुपये प्रति लीटर, मुजफ्फरपुर-94.31 रुपये प्रति लीटर, गया-95.08 रुपये प्रति लीटर, भोजपुर-94.65 रुपये प्रति लीटर, समस्तीपुर-94.25 रुपये प्रति लीटर, वैशाली-94.32 रुपये प्रति लीटर, मधुबनी-95.21 रुपये प्रति लीटर, पूर्णिया-95.41 रुपये प्रति लीटर, सिवान-95.18 रुपये प्रति लीटर, किशनगंज-96.34 रुपये प्रति लीटर.
यहां से भी ले सकते हैं जानकारी: पेट्रोल-डीजल के भाव जानने के लिए मोबाइल नंबर 9224992294 पर एसएमएस भेजकर नई दर पता किया जा सकता है. इसके लिए अपने शहर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जानने के लिए आरएसपी स्पेश पेट्रोल पंप कोड लिखकर 92249922944 पर एसएमएस भेज सकते हैं.