पटना: पिछले महीने केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटने के बाद बिहार में पेट्रोल डीजल की कीमत में कमी (Petrol Diesel Price In Bihar) हुई है. लेकिन इसके बाद भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है. तेल कंपनियों ने मंगलवार (28 जून) को पेट्रोल और डीजल के रेटजारी कर दिए हैं. जिसके मुताबिक आज बिहार में पेट्रोल के दाम में 02 पैसे और डीजल के दाम में 11 पैसे की कमी हुई है. प्रदेश में आज पेट्रोल 109.17 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 95.82 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, पटना में आज पेट्रोल 107.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर है. यहां पेट्रोल की कीमत 35 पैसे की कमी और डीजल की कीमत में 32 पैसे की कमी हुई है. बिहार के अन्य जिलों में कुछ इस प्रकार हैं, पेट्रोल-डीजल के रेट.
ये भी पढ़ें-Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, यहां चेक करें बिहार में तेल की कीमत
कुछ जिलों/शहरों में पेट्रोल के दाम
जिला/शहर | पेट्रोल की कीमत |
दरभंगा | 108.21 ₹/L |
भागलपुर | 108.31 ₹/L |
पूर्णिया | 109.74 ₹/L |
गया | 108.31₹/L |
मुजफ्फरपुर | 108.06₹/L |
समस्तीपुर | 107.70 ₹/L |
वैशाली | 107.30₹/L |
मधुबनी | 108.86₹/L |
भोजपुर | 107.89₹/L |
सिवान | 108.68₹/L |
किशनगंज | 109.35₹/L |