बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, यहां चेक करें बिहार में तेल की कीमत - etv bharat bihar

बिहार में पेट्रोल और डीजल की कीमत में उतार-चढ़ाव जारी है. प्रदेश में आज पेट्रोल के दाम 02 पैसे और डीजल के दाम में 02 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. बाहर निकलने से पहले आज आपके जिले में तेल की कीमत क्या है, यहां जान लें...

Petrol Diesel Price
Petrol Diesel Price

By

Published : Jun 28, 2022, 8:29 AM IST

पटना: पिछले महीने केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटने के बाद बिहार में पेट्रोल डीजल की कीमत में कमी (Petrol Diesel Price In Bihar) हुई है. लेकिन इसके बाद भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है. तेल कंपनियों ने मंगलवार (28 जून) को पेट्रोल और डीजल के रेटजारी कर दिए हैं. जिसके मुताबिक आज बिहार में पेट्रोल के दाम में 02 पैसे और डीजल के दाम में 11 पैसे की कमी हुई है. प्रदेश में आज पेट्रोल 109.17 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 95.82 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, पटना में आज पेट्रोल 107.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर है. यहां पेट्रोल की कीमत 35 पैसे की कमी और डीजल की कीमत में 32 पैसे की कमी हुई है. बिहार के अन्य जिलों में कुछ इस प्रकार हैं, पेट्रोल-डीजल के रेट.

ये भी पढ़ें-Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, यहां चेक करें बिहार में तेल की कीमत

कुछ जिलों/शहरों में पेट्रोल के दाम

जिला/शहर पेट्रोल की कीमत
दरभंगा 108.21 ₹/L
भागलपुर 108.31 ₹/L
पूर्णिया 109.74 ₹/L
गया 108.31₹/L
मुजफ्फरपुर 108.06₹/L
समस्तीपुर 107.70 ₹/L
वैशाली 107.30₹/L
मधुबनी 108.86₹/L
भोजपुर 107.89₹/L
सिवान 108.68₹/L
किशनगंज 109.35₹/L

कुछ जिलों/शहरों में डीजल के दाम

जिला/शहर डीजल की कीमत
दरभंगा 94.93₹/L
भागलपुर 95.02₹/L
गया 95.04₹/L
मुजफ्फरपुर 94.78₹/L
पूर्णिया 96.36₹/L
समस्तीपुर 94.44₹/L
वैशाली 94.09₹/L
मधुबनी 95.53₹/L
भोजपुर 94.65₹/L
सिवान 95.38₹/L
किशनगंज 95.99₹/L

केंद्र ने घटाई एक्साइज ड्यूटी: दरअसल महंगाई से जूझ रही जनता के लिए केंद्र सरकार ने बीते शनिवार को राहत भरा फैसला लिया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेट्रोल और डीजल से केंद्रीय उत्पाद शुल्क (Excise Duty) में कमी का ऐलान किया है. इसके बाद डीजल की कीमतों में 7 रुपये, पेट्रोल की कीमत में 9 रुपये 50 पैसे की कमी हो गई. इतना ही नहीं केंद्र सरकार ने गैस सिलेंडर की कीमत में भी 200 रुपये की सब्सिडी देने का ऐलान किया है. नया बदलाव बिहार में 21 मई से लागू है.

यहां ले सकते हैं तेल के कीमत की जानकारीःबता दें कि, देश कि तीन ऑयल मार्केटिंग कंपनी एचपीसीएल (HPCL), बीपीसीएल (BPCL) और आईओसी (IOC) प्रतिदिन सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमत रिवाइज करती हैं. नये दर की जानकारी इन तेल कंपनियों की वेबसाइट से ली जा सकती है. इसके अलावा मोबाइल फोन पर एसएमएस (SMS) के जरिए भी पेट्रोल और डीजल के दाम चेक किये जा सकते हैं.


ABOUT THE AUTHOR

...view details