पटना: केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी एक्साइज ड्यूटी घटना के बाद बिहार में पेट्रोल डीजल की कीमतों में कमी (Petrol Diesel Price In Bihar) हुई है. तेल कंपनियों ने मंगलवार (24 मई) को पेट्रोल और डीजल के रेटजारी कर दिए हैं. जिसके मुताबिक, आज पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी हुई है. प्रदेश में आज पेट्रोल की कीमत 109.66 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 96.28 रुपये प्रति लीटर है. प्रदेश में आज पेट्रोल की कीमतों में 49 पैसा और डीजल की कीमतों में 46 पैसा की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, पटना में आज पेट्रोल 107.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है. यहां पेट्रोल की कीमत में 13 पैसा और डीजल की कीमत में 12 पैसा की कमी हुई है. बिहार के अन्य जिलों में कुछ इस प्रकार हैं, पेट्रोल-डीजल के रेट.
ये भी पढ़ें-Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, यहां चेक करें बिहार में तेल की कीमत
केंद्र ने घटाई एक्साइज ड्यूटी:बता दें कि महंगाई से जूझ रही जनता के लिए केंद्र सरकार ने शनिवार को राहत भरा फैसला लिया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने पेट्रोल और डीजल से केंद्रीय उत्पाद शुल्क (Excise Duty) में कमी का ऐलान किया है. इसके बाद डीजल की कीमतों में 7 रुपये, पेट्रोल की कीमत में 9 रुपये 50 पैसे की कमी हो गई. इतना ही नहीं केंद्र सरकार ने गैस सिलेंडर की कीमत में भी 200 रुपये की सब्सिडी देने का ऐलान किया है. नया बदलाव शनिवार से लागू हो गया है.
कुछ जिलों/शहरों में पेट्रोल के दाम
जिला/शहर | पेट्रोल की कीमत |
दरभंगा | 107.85 ₹/L |
भागलपुर | 108.28 ₹/L |
पूर्णिया | 108.72 ₹/L |
गया | 108.10 ₹/L |
मुजफ्फरपुर | 108.19 ₹/L |
समस्तीपुर | 107.18 ₹/L |
वैशाली | 107.82 ₹/L |
मधुबनी | 108.34 ₹/L |
भोजपुर | 108.00 ₹/L |
सिवान | 108.68 ₹/L |
किशनगंज | 109.47 ₹/L |