पटना: बिहार में पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel Price in Bihar) की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है. राजधानी पटना में बुधवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई फेरबदल नहीं हुआ है. आज पटना में पेट्रोल की दर प्रति लीटर 105.90 रुपए प्रति लीटर हो गई. वहीं डीजल 91.09 रुपए प्रति लीटर है. मंगलवार को भी इसी दर पर पेट्रोल और डीजल बिक रहा था. इससे पहले सोमवार को पटना में पेट्रोल 106.01 रुपए प्रति लीटर और डीजल 91.19 रुपए प्रति लीटर बिक रहा था. मंगलवार को दूसरे दिन पटना में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मामूली गिरावट दर्ज की गई थी.
ये भी पढ़ें:बिहार में अब होगा बालू घाटों का टेंडर, नीतीश कैबिनेट की बैठक में लगी मुहर
भागलपुर में पेट्रोल की कीमत 107.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.47 रुपये प्रति लीटर है. वहीं गया में पेट्रोल की कीमत 107.20 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.31 रुपये प्रति लीटर है. इसके अलावा पूर्णिया में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमश: 107.41 और 92.48 रुपये प्रति लीटर है. दरभंगा में पेट्रोल की कीमत 106.61 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 91.73 रुपये प्रति लीटर है. जबकि मुजफ्फरपुर में पेट्रोल और डीजल क्रमश 106.67 रुपये प्रति लीटर और 91.79 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.