पटना: बिहार में पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel Price in Bihar) की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है. राजधानी पटना में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. आज पटना में पेट्रोल की दर प्रति लीटर 105.90 रुपए प्रति लीटर हो गई. वहीं डीजल 91.09 रुपए प्रति लीटर है. सोमवार को पटना में पेट्रोल 106.01 रुपए प्रति लीटर और डीजल 91.19 रुपए प्रति लीटर बिक रहा था. मंगलवार को दूसरे दिन पटना में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मामूली गिरावट दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें:'आत्मनिर्भर भारत' के सपने को साकार करने में जुटी सीतामढ़ी की रुबीना, लोगों को बना रहीं स्वावलंबी
भागलपुर में पेट्रोल की कीमत 106.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 91.83 रुपये प्रति लीटर है. वहीं गया में पेट्रोल की कीमत 107.01 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.12 रुपये प्रति लीटर है. इसके अलावा पूर्णिया में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमश: 107.60 और 92.66 रुपये प्रति लीटर है. दरभंगा में पेट्रोल की कीमत 106.61 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 91.73 रुपये प्रति लीटर है. जबकि मुजफ्फरपुर में पेट्रोल और डीजल क्रमश 106.91 रुपये प्रति लीटर और 92.01 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.