पटना: बढ़ती महंगाई के बीच केंद्र सरकार (Central Government) ने आम लोगों को बड़ी राहत दी है. दीपावली के पूर्व संध्या के मौके पर केंद्र सरकार ने डीजल-पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty) घटा दी है. पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क आज से क्रमशः 5 रुपये और 10 रुपये कम किया गया है. जिससे पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी आई है. पटना में आज पेट्रोल 107.90 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.09 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. पटना में आज पेट्रोल 5.86 रुपये और डीजल 11.96 रुपये सस्ता हुआ है.
ये भी पढ़ें:मोदी सरकार का दिवाली तोहफा, पेट्रोल ₹5 और डीजल ₹10 हुआ सस्ता
इसके अलावा आज बिहार के पूर्णिया में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमश: 109.48 और 94.56 रुपये प्रति लीटर है. वहीं भागलपुर में पेट्रोल की कीमत 109.00 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.11 रुपये प्रति लीटर है. गया में पेट्रोल की कीमत 108.75 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 93.90 रुपये प्रति लीटर है. दरभंगा में पेट्रोल की कीमत 108.64 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 93.77 रुपये प्रति लीटर है. जबकि मुजफ्फरपुर में पेट्रोल और डीजल क्रमश 108.63 रुपये प्रति लीटर और 93.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.