बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Petrol Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के नए दाम, यहां जानें आज का रेट - पेट्रोल और डीजल के नए दाम

बिहार में आज पेट्रोल और डीजल के नए दाम जारी कर दिए गए हैं. प्रदेश में पेट्रोल की कीमत 18 पैसे और डीजल के दाम में 17 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. आज पेट्रोल की कीमत 109.33 रुपये और डीजल का रेट 95.97 रुपये है. यहां जानें अपने शहर का रेट...

पेट्रोल और डीजल की कीमत
पेट्रोल और डीजल की कीमत

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 11, 2023, 8:29 AM IST

पटना: बिहार में आज 11 सितंबर सोमवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतजारी कर दी गई है. जिसके अनुसार आज प्रदेश में पेट्रोल की कीमत 18 पैसे और डीजल के दाम में 17 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. आज प्रदेश में पेट्रोल का रेट 109.33 रुपये और डीजल की कीमत 95.97 रुपये है. वहीं राजधानी पटना की बात करें तो यहां पेट्रोल और डीजल की कीमत में लोगों को राहत मिलती नहीं दिख रही है. यहां पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. पटना में आज पेट्रोल की कीमत 107.54 रुपये और डीजल का दाम 94.32 रुपये है.

ये भी पढ़ें: Petrol Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम, यहां जाने आज का रेट

जिले में पेट्रोल का दाम: भोजपुर-107.89 रुपये, किशनगंज-109.73 रुपये, दरभंगा-107.73 रुपये, सिवान-108.62 रुपये, गया-108.44 रुपये, वैशाली -107.30 रुपये, समस्तीपुर-107.60 रुपये, मधुबनी-108.22 रुपये, भागलपुर- 108.64 रुपये, पूर्णिया -108.38 रुपये, मुजफ्फरपुर -108.50 रुपये.

जिले में डीजल की कीमत: सिवान-95.32 रुपये, गया-95.16 रुपये, समस्तीपुर-94.35 रुपये, वैशाली-94.09 रुपये, किशनगंज- 96.34 रुपये, पूर्णिया-95.08 रुपये, मधुबनी-94.94 रुपये, भोजपुर-94.65 रुपये, भागलपुर-95.32 रुपये, दरभंगा-94.47 रुपये, मुजफ्फरपुर-95.20 रुपये.

यहां जाने तेल का दाम: राज्य में जारी पेट्रोल-डीजल के दाम की जानकारी अब आसानी से एक ही जगह पर मिल सकती है. इसके लिए इस दिए गए नंबर 9224992294 पर एक मैसेज भेजना होगा. जिसके बाद आपके जिले में जारी तेल की कीमतों की जानकारी तुरंत मोबाइल पर मैसेज के माध्यम से दी जाएगी. इसके अलावा सभी राज्यों में तेल की कीमतों की जानकारी के लिए देश की तीन बड़ी कंपनियां भी अपनी वेबसाइट पर रोज रेट अपडेट करती है. आप तेल कंपनियों आईओसी, एचपीसीएल और बीपीसीएल की वेबसाइट पर भी तेल की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details