पटना:पेट्रोल और डीजल की कीमत में रोज इजाफा हो रहा है. पटना में पेट्रोल की कीमत (Petrol Prices) 100 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गई है. एक्स्ट्रा प्रीमियम पेट्रोल (extra premium petrol) की कीमत 101.47 रु प्रति लीटर हो गई है. वहीं, साधारण पेट्रोल की कीमत 98.27 रुपये प्रति लीटर है. डीजल की कीमत 92.34 रुपये प्रति लीटर हो गई है. इस कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
यह भी पढ़ें-आसमान छू रहे पेट्रोल-डीजल के दाम: बोली पटना की जनता- 'उम्मीदों पर खरी नहीं उतर रही सरकार'
पटना के पेट्रोल पंप पर अपनी गाड़ियों में पेट्रोल डलवाने पहुंचने लोगों ने कहा कि अब तो लगता है बाइक छोड़कर साइकिल चलाना पड़ेगा. अमित कुमार ने कहा, "पेट्रोल का दाम इतना अधिक बढ़ गया है कि कुछ समझ नहीं आ रहा. बहुत दिक्कत हो रही है. अब बाइक से कहीं जाने पर पहले पेट्रोल के बारे में सोचना पड़ता है. पहले समय मिलने पर दोस्तों के साथ कहीं घूमने भी चला जाता था अब जाने का मन नहीं कर रहा. घर से थोड़ी दूर जाना होता है तो पैदल ही चला जाता हूं."