पटनाः बिहार राज्य महिला आयोग में चेयरपर्सन की नियुक्ति (Appointment Of Bihar State Women Commission Chairperson) के लिए पटना हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है. इस मामले में पहले भी याचिका दायर की गई थी, जिस पर सुनवाई करते हुए पटना हाईकोर्ट (Petition Filed In Patna High court) ने 10 अगस्त, 2021 को राज्य के समाज कल्याण विभाग के प्रधान सचिव के समक्ष याचिकाकर्ता को आवेदन देने का आदेश दिया था. लेकिन याचिकाकर्ता द्वारा 16 अगस्त, 2021 को आवेदन देने के बावजूद अब तक विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिसके बाद याचिकाकर्ता ने इसी विषय को लेकर एक बार फिर याचिका दायर कर दी.
यह भी पढ़ें -पटना हाईकोर्ट में BSSC प्रथम स्तरीय संयुक्त परीक्षा के प्रारंभिक परीक्षा परिणाम को चैलेंज करने वाली याचिका रद्द
पहले की सुनवाई में याचिकाकर्ता को कोर्ट द्वारा इस बात की छूट दी गई थी कि अगर इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जाती है, तो याचिकाकर्ता मामले को पुनः कोर्ट के समक्ष ला सकता है. अधिवक्ता याचिकाकर्ता ओम प्रकाश कुमार का कहना है कि ये पद नवंबर, 2020 से खाली पड़ा हुआ है. प्रावधानों के अनुसार पूर्व चेयरपर्सन का तीन वर्षों का कार्यकाल 31 अक्टूबर, 2020 को पूरा हो चुका है. उसके बाद अभी तक किसी की नियुक्ति उक्त पद पर नहीं की गई है.