पटनाःपटना नगर निगम( Patna Municipal Corporation ) क्षेत्र में 28 जगहों परवेंडिंग जोन ( Vending zone ) का निर्माण जल्द कराने की मांग को लेकर पटना हाईकोर्ट ( Patna High Court ) में याचिका दाखिल की गई है. वार्ड संख्या-38 के पार्षद सह स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य डॉ आशीष कुमार सिन्हा ने यह याचिका दायर की है. उन्होंने अपनी याचिका में कहा है कि नगर विकास विभाग के द्वारा अब तक वेंडिंग जोन का कार्य शुरू नहीं हो पाया है.
इसे भी पढ़ें- पटना निगम प्रशासन के खिलाफ वार्ड पार्षद ने खोला मोर्चा, वेंडिंग जोन बनने में हो रही देरी से नाराजगी
विभाग के दावे को चुनौती
कदमकुआं वेंडिंग जोन समेत अन्य जगहों पर निर्माण कार्य प्रगति पर होने के नगर विकास एवं आवास विभाग के दावे को याचिका में चुनौती दी गई है. आशीष सिन्हा ने दायर हलफनामा में कहा है कि वेंडिंग निर्माण कार्य काफी समय से बंद है. निर्माण कार्य प्रगति पर होने के दावे झूठ है. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद मामले का निपटारा हो सकेगा.
आशीष के याचिका में क्या है?
वेंडिंग निर्माण कार्य काफी समय से बंद है. लेकिन इसके विपरीत नगर विकास एवं आवास विभाग ने पत्रांक 11/न अभि को निविदा 05/202/325 दिनांक 11/06/21 के द्वारा पटना नगर निगम को सूचित भी किया है. वेडिंग जोन निर्माण की निविदा को निरस्त किया जाता है. जबकि कार्य का कार्य आदेश बीणा कंट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को तत्कालीन नगर आयुक्त द्वारा 16 अप्रैल 2019 को दिया गया था, और मुख्य अभियंता द्वारा 25 जून 2019 को वीणा कंट्रक्शन के साथ एकरारनामा किया गया. एकरारनामा के बाद वीणा कंट्रक्शन द्वारा यहां पाइलिंग लेवल तक कार्य कर लिया गया.