पटना:पटना हाईकोर्ट ने बीएसएससी प्रथम स्तरीय संयुक्त परीक्षा (BSSC First Level Combined Exam) के प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम को चैलेंज करने वाली याचिका को रद्द कर दिया है. जस्टिस पीबी बजन्थरी (Justice PB Bajanthari) ने मोहम्मद अनवर अहमद की याचिका पर सुनवाई करते हुए इस याचिका को रद्द कर इस परीक्षा पर लगी रोक को हटा दिया है.
ये भी पढ़ें:पटना हाईकोर्टः स्काडा के कर्मियों को नहीं दी जा सकती सरकारी पेंशन
कोर्ट ने याचिकाकर्ता मोहम्मद अनवर अहमद को सूचना के अधिकार के अंतर्गत सूचना मांगे जाने पर आवश्यक सूचना उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया है. कोर्ट को जानकारी दी गई कि नियमों के अनुसार पूरी सीट के पांच गुना उम्मीदवारों की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम प्रकाशित करना था, लेकिन बीएसएससी ने पांच गुना से कम उम्मीदवारों का ही परिणाम प्रकाशित किया.