बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अब पटना में होगी कैंसर की जांच, इस अस्पताल ने लगाई अत्याधुनिक मशीन - सवेरा कैंसर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल पटना

बाहर जाकर जांच कराने में मरीजों के 30 हजार तक खर्च होते हैं. वहीं, अब यहां पूरी जांच प्रक्रिया 15 हजार  में ही पूरी हो जाएगी.

patna
पेट स्कैन मशीन

By

Published : Jan 25, 2020, 7:54 AM IST

Updated : Jan 25, 2020, 10:17 AM IST

पटनाः राजधानी पटना के कंकड़बाग स्थित सवेरा कैंसर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में शुक्रवार को अत्याधुनिक पेट स्कैन मशीन का उद्घाटन हुआ. मशीन का उद्घाटन डॉक्टर प्रभात कुमार और डॉ एन आर विश्वास ने किया. यह मशीन शरीर के किसी भी हिस्से में कैंसर का पता लगाने में सक्षम है.

दीप जलाकर मशीन का उद्घाटन करते लोग

बिहार में इस तरह की यह तीसरी मशीन
सवेरा हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉक्टर आरएन सिंह ने कहा कि बिहार में इस तरह की यह तीसरी मशीन है. इस मशीन से यह पता लगाया जा सकता है कि शरीर के किस भाग में रक्त का प्रवाह और किस पार्ट में कैंसर है. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही वह कितनी तेजी से बढ़ रहा है यह भी पता लगाया जा सकता है.

पटना से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

मरीजों को जाना पड़ता था बाहर
डॉक्टर आरएन सिंह ने कहा कि पहले मरीजों को जांच कराने बिहार से बाहर जाना पड़ता था. जांच में 30 हजार तक खर्च होते थे. वहीं, अब यहां पूरी जांच प्रक्रिया 15 हजार में ही पूरी हो जाएगी. उन्होंने बताया कि जल्द ही अस्पताल में आयुष्मान योजना के तहत गरीबों का भी इलाज शुरू किया जाएगा.

पेट स्कैन मशीन

ये भी पढ़ेंः PMCH में एंबुलेंसों की है भारी कमी, जल्द पूरा होने का मिला आश्वासन

कैंसर की स्थिति का भी चलता है पता
इस अत्याधुनिक मशीन से जांच के लिए शरीर के अंदर एक एफडीजी केमिकल नस के द्वारा डाला जाता है. इसके बाद इसकी एक्टिविटी को पेट स्कैन मशीन से पता किया जाता है. यह मशीन कैंसर की क्या स्थिति है, इसका भी पता लगाती है. इस मशीन से यह भी पता चलता है कि शरीर में कैंसर की दवा कितनी असर कर रही है.

Last Updated : Jan 25, 2020, 10:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details