बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः नहाने के दौरान गंगा में डूबा शख्स, घाट पर पड़े हैं कपड़े और नकद - Case of drowning in Patna

बाढ़ थाने क्षेत्र के खानसाहेब घाट पर नहाने के दौरान एक व्यक्ति डूब गया. स्थानीय लोगों की मदद से छोजबीन जारी है. पुलिस उसकी पहचान करने में जुटी है.

patna
patna

By

Published : Dec 10, 2020, 9:13 PM IST

पटना(बाढ़):गंगा में नहाने के दौरान एक व्यक्ति डूब गया. उसकी खोजबीन जारी है, लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है. घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है.

बाढ़ थाने क्षेत्र का मामला
दरअसल, पूरा मामला बाढ़ थाने क्षेत्र के खानसाहेब गंगा घाट का है. जहां से लापता व्यक्ति का कपड़ा और कुछ नकद पड़ा हुआ है. वह गंगा में स्नान कर रहा था. उसी दौरान पैर फिसलने से गहरे पानी चला गया. उसके बाद संभालने के मौके नहीं मिला और डूब गया.

पीड़ित की नहीं हो सकी है पहचान
उसे डूबता देख आसपास मौजूद लोगों ने चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया. लोगों की चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर और भी लोग वहां जमा हो गए. उसे बचाने की कोशिश की गई, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. पुलिस स्थानीय गोताखोरों का मदद से उसकी तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details