बगहा :बगहा के डुमवलिया चौक पर सीओ की गाड़ी से अनियंत्रित बुलेट की सीधी भिड़ंत हो गई. जिसमें मौके पर ही बुलेट सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि दोनों गाड़ियां तेज रफ्तार में आमने-सामने से आ रही थीं. दोनों की टक्कर इतनी जोरदार हुई कि नरईपुर मोहल्ले के रहने वाले दीपक यादव की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं सीओ की गाड़ी में सवार लोग आंशिक रूप से जख्मी हुए हैं.
ये भी पढ़ें-बिहार में सकरमाउथ कैटफिश का खतरा: वैज्ञानिकों ने जतायी चिंता, जानें पूरा मामला
परिजनों ने किया हंगामा:जानकारी के मुताबिक, घटना NH 727 बेतिया गोरखपुर मुख्य सड़क (road accident In Bagaha) के डुमवलिया मोड़ की है. घटना के बाद नाराज मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने शव के साथ जोरदार हंगामा और विरोध किया. परिजनों ने सड़क पर शव रखकर कार्रवाई समेत मुआवजे की मांग की.
मौके पर पहुंची पुलिस:प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घटना होते ही चालक मौके से फरार हो गया. जिसके बाद लोगों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरीय अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाकर मामला शांत कराने में जुट गए. मामला शांत होते ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल घटना के बाद इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बन गई है
ये भी पढ़ें-बगहा में जंगली मधुमक्खियों का हमला, महिला ने खेत में आग लगाकर बचाई जान, पुरुष जख्मी