पटना: राजधानी में बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम कर्मचारी संघ के बैनर तले विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन होटल कौटिल्य परिसर में कर्मचारियों ने किया. कर्मचारी गुरुवार को काला बिल्ला लगाकर काम कर रहे हैं.
कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन सातवें वेतनमान की मांग
कर्मचारियों की मांग है कि जो लोग संविदा पर हैं. उन्हें निगम स्थाई करे. साथ ही सातवें वेतनमान भी लागू किया जाए. संघ के नेताओं का कहना है कि बार-बार पत्राचार करने के बाद भी विभाग के अधिकारी इन सब मुद्दों पर जवाब नहीं दे रहे हैं.
कर्मियों की सेवा स्थायी नहीं
संघ के उपाध्यक्ष विन्देश्वरी प्रसाद ने कहा कि कई बार वरीय पदाधिकारी को अपनी मांग से अवगत कराया गया है. लेकिन संविदा पर बहाल किए गए कर्मियों की अभी तक सेवा स्थाई नहीं की गयी है. उनका कहना है कि अन्य विभाग में बिहार में सातवां वेतनमान लागू हो गया है. जबकि पर्यटन विकास निगम में अभी तक ऐसा नहीं किया गया है.
कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन अनिश्चितकालीन हड़ताल की धमकी
कर्मचारियों का कहना है कि अगर सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है तो शुक्रवार से पर्यटन विकास निगम के कर्मचारी हड़ताल पर चले जाएंगे. यह हड़ताल अनिश्चितकालीन होगा. इन्हीं मांगों को लेकर हम प्रदर्शन कर रहे हैं.