पटनाःखगौल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के एंबुलेंस की चपेट में उसी स्वास्थ्य केंद्र का पम्प हाउस का ऑपरेटर गणेश ठाकुर आ गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खगौल में भर्ती कराया गया. सभी स्टाफ नर्स के ड्यूटी से अनुपस्थित रहने के कारण करीबन डेढ़ घंटे तक घायल का इलाज नहीं शुरू हो पाया. अंततः पम्प ऑपरेटर की मौत की मौत (Death of Pump Operator) हो गई. मौत के बाद परिजनों ने स्वास्थ्य केंद्र में हंगामा व तोड़फोड़ की.
इन्हें भी पढ़े- वोटिंग खत्म होने के बाद लालू यादव के 'हनुमान' का दावा- जनता ने दिया RJD के पक्ष में जनादेश
मिली जानकारी के अनुसार खगौल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के एंबुलेंस से उसका चालक किसी व्यक्ति को गाड़ी चलाना सिखा रहा था. इसी दौरान पंप ऑपरेटर उसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इसके बाद पम्प हाउस के ऑपरेटर को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खगौल ले जाया गया. इसी बीच स्वास्थ्य केंद्र में तैनात सभी स्टाफ नर्स नदारद होने के कारण लगभग एक से डेढ़ घंटे इलाज नहीं शुरू हो पाया.