बिहार

bihar

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य केंद्र के एम्बुलेंस से सिखा रहा था ड्राइविंग, एक की मौत, जमकर बवाल - Road jam

खगौल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के एम्बुलेंस से चालक एक व्यक्ति को गाड़ी चलाना सिखा रहा था. इसी बीच एम्बुलेंस की चपेट में स्वास्थ्य केंद्र का पम्प ऑपरेटर आ गया. इस हादसे में उसकी मौत हो गयी. इसके चलते दिनभर बवाल हुआ. पढ़ें पूरी खबर..

crime in patna
crime in patna

By

Published : Oct 30, 2021, 9:15 PM IST

पटनाःखगौल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के एंबुलेंस की चपेट में उसी स्वास्थ्य केंद्र का पम्प हाउस का ऑपरेटर गणेश ठाकुर आ गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खगौल में भर्ती कराया गया. सभी स्टाफ नर्स के ड्यूटी से अनुपस्थित रहने के कारण करीबन डेढ़ घंटे तक घायल का इलाज नहीं शुरू हो पाया. अंततः पम्प ऑपरेटर की मौत की मौत (Death of Pump Operator) हो गई. मौत के बाद परिजनों ने स्वास्थ्य केंद्र में हंगामा व तोड़फोड़ की.

इन्हें भी पढ़े- वोटिंग खत्म होने के बाद लालू यादव के 'हनुमान' का दावा- जनता ने दिया RJD के पक्ष में जनादेश

मिली जानकारी के अनुसार खगौल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के एंबुलेंस से उसका चालक किसी व्यक्ति को गाड़ी चलाना सिखा रहा था. इसी दौरान पंप ऑपरेटर उसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इसके बाद पम्प हाउस के ऑपरेटर को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खगौल ले जाया गया. इसी बीच स्वास्थ्य केंद्र में तैनात सभी स्टाफ नर्स नदारद होने के कारण लगभग एक से डेढ़ घंटे इलाज नहीं शुरू हो पाया.

इन्हें भी पढ़े- CRPF जवान के पत्नी की सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या.. लोगों ने सड़क पर की आगजनी

अंततः पम्प ऑपरेटर की मौत हो गई. मौत के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने स्वास्थ्य केंद्र में हंगामा व तोड़फोड़ किया. साथ ही शव को रखकर खगौल थाना रोड पर आगजनी कर जाम कर बवाल करने लगे. मृतक के परिजन रौशन कुमार का कहना है कि आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और उसे कड़ी सजा दी जाए.

इसी बीच मौके पर खगौल पुलिस पहुंची और इस्तेमाल एंबुलेंस को जब्त कर लिया. साथ ही गुस्साए लोगों को पुलिस ने किसी तरह समझा बुझाकर मामला शांत कराया.

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की जानकारी मिलती है, तो आप इसकी जानकारी पुलिस कंट्रोल रुम के टॉल फ्री नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details