बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बजट 2019: बोले पटना वाले- पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से जेब होगी ढीली - budget 2019

राजधानी पटना में भी पेट्रोल-डीजल पर 1-1 प्रतिशत अतिरिक्त सेस पर लोगों का कहना कि कीमतें बढ़ने से आने वाले समय में जेब ढीली करनी पड़ेगी. साथ ही कहा कि पेट्रोल और डीजल को भी जीएसटी में शामिल करना चाहिए.

peoples-of-patna-on-petrol-diesel-price

By

Published : Jul 6, 2019, 12:09 AM IST

पटना: मोदी सरकार के दोबारा सत्ता में आने के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में पहला बजट पेश किया. पहले से महंगाई की मार झेल रहे जनता को एक बार फिर मोदी सरकार ने बड़ा झटका दिया है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए पेट्रोल और डीजल की कीमतों में ₹2 की बढ़ोतरी का ऐलान किया है. जिसपर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से उपभोक्ताओं की अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है.

डीजल-पेट्रोल के दामों में वृद्धि के बाद लोगों में मायूसी देखने को मिल रही है. राजधानी पटना में भी पेट्रोल-डीजल पर 1-1 प्रतिशत अतिरिक्त सेस पर लोगों का कहना कि कीमतें बढ़ने से आने वाले समय में जेब ढीली करनी पड़ेगी. साथ ही कहा कि पेट्रोल और डीजल को भी जीएसटी में शामिल करना चाहिए.

राय देते आम लोग

क्या बोले लोग...
ईटीवी भारत ने जब पेट्रोल भराने आए कुछ आम लोगों से इस बाबत उनकी राय जाननी चाही. तो उन्होंने अपना दर्द बयां किया. लोगों का कहना था कि हमें नई सरकार से ऐसी उम्मीद नहीं थी. पेट्रोल डीजल सस्ता होना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ. वहीं, सभी के मुंह से एक ही बात थी कि आने वाले समय में उनकी जेब पर भारी असर पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details