पटना: महाराष्ट्र में काम करने वाले बिहार के लोग वहां से प्रदेश लौट रहे हैं. रविवार को भारी संख्या में वे लोग दानापुर स्टेशन पर उतरेंगे. कुल चार ट्रेनों से यात्री आज पहुंच प्रदेश पहुंच रहे है.
महाराष्ट्र से भारी संख्या में लौट रहे हैं लोग, अधिकारियों ने दानापुर स्टेशन का किया निरीक्षण - SSP Upendra Sharma
महाराष्ट्र में रहने वाले बिहार के लोग भारी संख्या में प्रदेश लौट रहे हैं. रविवार को चार ट्रेनों से यात्री दानापुर स्टेशन पर उतरेंगे. स्टेशन पर उनकी स्क्रीनिंग की जाएगी. फिर वहीं से बस के माध्यम से उन्हें उनके गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा.
स्टेशन पर होगी यात्रियों की स्क्रीनिंग
ट्रेनों से उतरने वाले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाएगी. स्टेशन पर बसों की व्यवस्था रहेगी. सभी यात्री वहीं से बसों में सवार होकर अपने गंतव्य के लिए होंगें. इन सारी व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए शनिवार को प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल ने दानापुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया.
बिहार में एक भी मामले की पुष्टि नहीं
बता दें कि निरीक्षण के दौरान डीएम रवि कुमार, एसएसपी उपेंद्र शर्मा और सिटी एसपी समेत रेलवे के कई अधिकारी मौजूद थे. बिहार में अभी तक कोरोना वायरस के एक भी पॉजिटिव केस सामने नहीं आए हैं.