पटना(बाढ़): सावन की तीसरी सोमवारी पर अहले सुबह से ही बाढ़ के विभिन्न गंगा घाट पर स्नान करने और शिवालयों में जलाभिषेक करने वाले महिला-पुरुष भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. मंदिर का पट बन्द होने के कारण श्रद्धालु गेट पर ही पूजा-अर्चना करते और जल चढ़ाते नजर आए.
बाढ़: सावन की तीसरी सोमवारी पर शिवभक्ति में लीन नजर आए भक्त - लॉकडाउन में पूजा
कोरोना और लॉकडाउन के कारण त्योहार इस बार फीके नजर आ रहे हैं. सावन के दिनों में शिवालय सूने पड़े हुए हैं. हालांकि भक्त मंदिर गेट और घाटों पर पूजा करते दिखाई पड़ रहे हैं.
बाढ़
इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल भी नहीं रखा गया. मंदिर के पुजारी ने बताया कि सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए कपाट बंद रखा गया है. मंदिर प्रबंधन की ओर से पूरी निगरानी रखी जा रही है.
बिना मास्क के नजर आए लोग
बता दें कि तीसरी सोमवारी को गंगा घाटों में ना तो सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखा गया और ना ही श्रद्धालु मास्क पहने हुए नजर आए. जबकि बाढ़ में कोरोना संक्रमित की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बाढ़ में कई इलाकों को एसडीएम ने सील भी करवा दिया है.