बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस पर बिहार सरकार की नई पहल, घर बैठे कर सकेंगे धरोहरों का दीदार - bihar government

अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के अवसर पर बिहार सरकार ने प्रदेश के ऐतिहासिक धरोहरों के दीदार के लिए ऑनलाइन वर्चुअल टूर की शुरूआत की है. इसके जरिए लोग घर बैठे प्रदेश के म्यूजियम को देख सकेंगे.

बिहार सरकार
बिहार सरकार

By

Published : May 18, 2020, 8:08 PM IST

पटना:लॉकडाउन के दौरान पर्यटन स्थलों के साथ-साथ संग्रहालयों में लॉक पड़ा हुआ है. ऐसे में बिहार सरकार के कला संस्कृति विभाग ने नई पहल की शुरूआत की है. अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के अवसर पर कला संस्कृति विभाग ने लघु फिल्म और फोटोज के माध्यम से बिहार के संग्रहालयों का दिखाने का फैसला लिया है. अब देश दुनिया के लोग घर बैठे बिहार के संग्रहालयों का दीदार कर सकेंगे.

ऑनलाइन वर्चुअल टूर के माध्यम से लोग घर बैठे बिहार के म्युजियम को देख सकेंगे. इसके लिए बिहार म्यूजियम की वेबसाइट और अन्य सोशल साइट पर लॉग इन कर संग्रहालयों की जानकारी और उनका दीदार किया जा सकेगा. लघु फिल्म के माध्यम से बेहतर तरीके से संग्रहालय के इतिहास और मौजूद ऐतिहासिक वस्तुओं की विस्तार से जानकारी दी जाएगी.

पटना से प्रणव राज की रिपोर्ट

चलायी जाएगी वीडियो सीरीज
बिहार के कला संस्कृति विभाग ने विश्व संग्रहालय दिवस के अवसर पर लोगों को संग्रहालय से जोड़ने और उसके अलग-अलग दीर्घा के बारे में जानकारी देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. वहीं, मिली जानकारी के अनुसार एक वीडियो सीरीज चलायी जाएगी. जिसके तहत जब तक लॉकडाउन जारी रहेगा, तब तक लोग विभाग की वेबसाइट और सोशल साइट्स पर जाकर म्यूजियम का दीदार कर सकेंगे.

कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार

'ये बिहार की विरासत है'
कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार ने बताया कि बिहार विभिन्न धर्मों के मोक्ष का केंद्र है. विरासत में संपत्ति मिली हैं उन्हें म्यूजियम में रखा गया है. उन सभी के बारे में लोग आसानी से पूरी जानकारी ले सकें. इसके चलते इस तरह का कदम उठाया गया है. बिहार म्यूजियम और पटना म्यूजियम के सोशल साइट्स पर लघु फिल्म अपलोड की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details