बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना जंक्शन पर 6 बजे से 12 बजे तक 35 लोगों का हुआ कोविड टेस्ट - बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति

बिहार में कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. पटना एयरपोर्ट पर कोविड टेस्ट के बाद अब पटना जंक्शन पर कोरोना जांच (Corona test at Patna Junction) तेज हो गई है. दूसरे राज्य से रेल यात्रा कर पटना पहुंचने वाले यात्रियों में से 35 लोगों का 6 बजे से 12 बजे तक कोरोना जांच किया गया. आगे पढ़ें पूरी खबर...

पटना जंक्शन पर कोरोना जांच
पटना जंक्शन पर कोरोना जांच

By

Published : Dec 25, 2022, 1:47 PM IST

पटना:बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति (Bihar State Health Society) की तरफ से पटना स्टेशन के गेट नंबर तीन पर कोरना जांच के लिए टीम को बैठाया गया है. जहां दूसरे शहरों से पटना पहुंचने वाले लोगों में कोरोना के नए वेरिएंट की जांच के लिए व्यवस्था की गई है. हालांकि सिर्फ एक गेट पर जांच करने से जांच की संख्या काफी कम रही. यहां स्वास्थ कर्मी अपने स्थान पर बैठे रहते है जिनको कोविड टेस्ट करवाना होता है वो काउंटर पर पहुचते हैं और उनका जांच किया जाता है.

पढ़ें-बिहार में कोरोना के एक भी केस नहीं, पिछले 24 घंटे में हुई 45912 लोगों की जांच

35 लोगों का लिया गया सैम्पल:आज सुबह 6 बजे से 12 बजे तक 35 लोगों का सैम्पल लिया गया है सभी का रिपोर्ट निगेटिव पाया गया है. स्वास्थ कर्मी एंटीजन किट के माध्यम से लोगों का कोविड टेस्ट कर रहे हैं. साथ ही उनका नाम पता मोबाईल नंबर रजिस्टर में लिख रहे है. स्वास्थ कर्मियों का कहना है कि पुलिस प्रसासन की टीम मदद करे तो ज्यादा लोगों की जांच की जा सकती है. हालत यह है कि पटना रेलवे स्टेशन पर आने जाने के लिए 4 गेट है. यात्री चकमा देकर जांच से बचने में कामयाब हो जा रहे हैं. बाहर से आ रहे यात्री मुख्य द्वार से नहीं निकल कर अन्य रास्तों से स्टेशन के बाहर निकल जा रहे हैं.

तीन शिफ्ट में हो रही है जांच:रेलवे प्रशासन की तरफ से लोगों की जागरूकता के लिए अभी कोई कार्यक्रम नहीं चलाया जा रहा है. इसलिए भी लोग रेलवे स्टेशन पर बिना मास्क के घूम रहे है. अगर रेलवे प्रशासन की टीम लोगों को जागरूक करने के लिए मास्क लगाने की सलाह दे तो निश्चित तौर पर रेलवे स्टेशन पर लोग मास्क पहनकर के ही पहुंगे. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से भीड़-भाड़ वाली जगहों पर कोरोना के नए वेरिएंट का टेस्ट करने के लिए टीम बैठाई गई है. टीम 3 शिफ्ट में काम कर रही है.

कोरोना जांच के मामले में बिहार टॉप पर: बिहारस्वास्थ्य विभाग की ओर से 23 दिसंबर को जारी COVID-19 अपडेट में बताया गया (COVID situation in Bihar) है कि 22 दिसंबर को 52,625 लोगों का कोविड जांच किया गया. इस दौरान एक भी मरीज कोविड पॉजिटिव नहीं पाया गया है. अब तक कुल 8,39,062 मरीज ठीक हुए हैं. कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 98.555 है. आपको बता दें कि कोरोना जांच के मामले में बिहार टॉप पर है. एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के फैलने के मामले के बाद इसको लेकर बिहार का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड (Bihar alert on corona cases) में है.

पढ़ें-कोरोना वायरस को लेकर बिहार अलर्ट, बिहार में सिर्फ 3 एक्टिव केस

ABOUT THE AUTHOR

...view details