पटना:बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति (Bihar State Health Society) की तरफ से पटना स्टेशन के गेट नंबर तीन पर कोरना जांच के लिए टीम को बैठाया गया है. जहां दूसरे शहरों से पटना पहुंचने वाले लोगों में कोरोना के नए वेरिएंट की जांच के लिए व्यवस्था की गई है. हालांकि सिर्फ एक गेट पर जांच करने से जांच की संख्या काफी कम रही. यहां स्वास्थ कर्मी अपने स्थान पर बैठे रहते है जिनको कोविड टेस्ट करवाना होता है वो काउंटर पर पहुचते हैं और उनका जांच किया जाता है.
पढ़ें-बिहार में कोरोना के एक भी केस नहीं, पिछले 24 घंटे में हुई 45912 लोगों की जांच
35 लोगों का लिया गया सैम्पल:आज सुबह 6 बजे से 12 बजे तक 35 लोगों का सैम्पल लिया गया है सभी का रिपोर्ट निगेटिव पाया गया है. स्वास्थ कर्मी एंटीजन किट के माध्यम से लोगों का कोविड टेस्ट कर रहे हैं. साथ ही उनका नाम पता मोबाईल नंबर रजिस्टर में लिख रहे है. स्वास्थ कर्मियों का कहना है कि पुलिस प्रसासन की टीम मदद करे तो ज्यादा लोगों की जांच की जा सकती है. हालत यह है कि पटना रेलवे स्टेशन पर आने जाने के लिए 4 गेट है. यात्री चकमा देकर जांच से बचने में कामयाब हो जा रहे हैं. बाहर से आ रहे यात्री मुख्य द्वार से नहीं निकल कर अन्य रास्तों से स्टेशन के बाहर निकल जा रहे हैं.