पटना(बख्तियारपुर):इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सहजानंद प्रसाद सिंह का भाजपा के पूर्व विधायक रणविजय सिंह के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने माला पहनाकर भव्य स्वागत किया. डॉ. सहजानंद प्रसाद सिंह पटना से जसीडीह जा रहे थे.
पटनाः IMA के राष्ट्रीय अध्यक्ष का बख्तियारपुर में हुआ भव्य स्वागत - people welcomed IMA national president
जसीडीह जाने के क्रम में बख्तियारपुर के टेकाबीघा में फोरलेन पर होटल आकाश के पास डॉ. सहजानंद प्रसाद सिंह का स्वागत किया गया.
patna
ये भी पढ़ेःलालू यादव के सेहत में सुधार, रांची से आए डॉक्टर ने कहा 'CCU में है वेंटिलेटर पर नहीं'
स्वागत के लिए पहुंचे थे कई लोग
जसीडीह जाने के क्रम में बख्तियारपुर के टेकाबीघा में फोरलेन पर होटल आकाश के पास डॉ. सहजानंद प्रसाद सिंह का स्वागत किया गया. इस दौरान मोगलपुरा पंचायत के मुखिया प्रेम प्रकाश उर्फ बबलू सिंह समेत बख्तियारपुर के दर्जनों लोग डॉक्टर सहजानंद प्रसाद सिंह के स्वागत के लिए पहुंचे थे.