मसौढी:जिले के मुख्य शहर से जुड़ा वार्ड नं 16, वीर कुंवर सिंह कॉलोनी, जहां वर्षों से मुख्य शहर का हिस्सा होते हुए भी विकास के मामले में पिछड़ा हुआ मुहल्ला है. इसको लेकर इस बार सभी मुहल्लेवासी विकास नहीं तो वोट नहीं के नारे लगा रहे हैं.
मसौढी: बुनियादी सुविधा से महरूम लोगों ने लगाए 'विकास नहीं तो वोट नहीं' के नारे - विर कुंवर सिंह कॉलोनी
मसौढी के वीर कुंवर सिंह कॉलोनी के लोग इस बार चुनाव में 'विकास नहीं तो वोट नहीं' के नारे के साथ डटे हुए हैं. इनका कहना है कि जो भी नेता आयेंगे उन्हें विकास नहीं तो वोट नहीं की नारेबाजी कर समस्याओं से अवगत कराया जाएगा.
कॉलोनी की आबादी है 2100
मुहल्लेवासी बुनियादी समस्याओं से परेशान हैं. नल, जल, नाली, सड़क आदि कई समस्याओं से घिरा हुआ वीर कुवर सिंह कॉलोनी के मुहल्लेवासी इन समस्याओं से अब आजिज होकर विकास नहीं तो वोट नहीं का मन बना लिया है. इस कॉलोनी की आबादी तकरीबन 2100 है. लोगों का कहना है कि जो भी नेता आयेंगे, उन्हें विकास नहीं तो वोट नहीं की नारेबाजी कर उन्हें समस्याओं से अवगत करायेंगे, जो पूर्णतः आश्वासन देंगे, सभी मुहल्लेवासी उन्हीं को वोट करेंगे.
मुहल्ले के सामने गिराया जा रहा है नाले का पानी
पीरे मुहल्ले में विकास नहीं तो वोट नहीं का बैनर पोस्टर लगा दिया गया है. चुनाव प्रचार के दौरान नेता जब वोट मांगने आएंगे तो उन्हें यह आईना दिखाया जायेगा. आक्रोशितों की मानें तो कई वर्षों से नाले का पानी इसी मुहल्ले के सामने गिराया जा रहा है, जिससे सभी मुहल्लेवासियों का जिना मुहाल हो गया है. सभी घरों में नाले के पानी का दुर्गंध आने से परेशान है.