पटना : फुलवारी शरीफ (phulwari sharif) के मित्र मंडल, किसान, राजपुरम, रानीपुर, ब्रह्मपुर कॉलोनी के लोग इन दिनों काफी परेशान हैं. कहने को तो इन मोहल्लों के लोग पटना नगर निगम में हैं लेकिन सुविधा के नाम पर कुछ नहीं मिलता है. करोड़ी चक सड़क की स्थिति यह है कि सड़कमें 2 से तीन फीट गड्ढे हो गए हैं.
ये भी पढ़ें- मोकामा से गुजरने वाली NH-31 की हालत जर्जर, बड़े-बड़े गड्ढों से बढ़ी परेशानी
स्थानीय लोगों ने बताया कि सांसद रामकृपाल यादव (Ramkripal Yadav) भी ध्यान नहीं दे रहे हैं. कई बार विधायक और मंत्री (Minister)रहे श्याम रजक (shyam rajak) से लेकर वर्तमान माले विधायक गोपाल रवि दास (Gopal Ravi Das) से लोगों ने सड़क निर्माण की मांग की. बावजूद किसी भी जनप्रतिनिधियों की नजर इस गंभीर समस्या के समाधान पर नहीं पड़ी. लोग बताते हैं कि इस सड़क से होकर कई अपार्टमेंट का निर्माण हाल के वर्षो में किया गया. अपार्टमेंट्स में रहने वालों की लग्जरी गाड़ियां किसी तरह गड्ढों को पार कर जाती है.