पटना: देशभर में पेट्रोल और डीजल (Petrol and Diesel) की कीमतों में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. तेल के बढ़ते दामोंसे आम लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. राजधानी पटना में पेट्रोल (Petrol Price) 102.79 के पार पहुंच चुका है. वहीं, जुलाई महीने में तीसरी बार डीजल (Diesel Price) की कीमत में वृद्धि हुई है. गुरुवार को पटना में डीजल की कीमत 95.14 रुपए हो गई है. तेल के बढ़ती कीमत के आगे लोग बेबस नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें-गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने से बिगड़ा रसोई का बजट, पेट्रोल-डीजल भी बेकाबू
पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण राजधानी पटना में अब पेट्रोल के दाम 102.79 रुपए हो गए हैं. वहीं, डीजल के दाम जुलाई महीने में तीसरी बार बढ़ गए हैं. राजधानी पटना में डीजल की कीमत 95.14 रुपए हो गई है. वहीं, एक्स्ट्रा प्रीमियम पेट्रोल की कीमत 105.6.38 रुपए हो गई है. लगातार पेट्रोलियम पदार्थ में हो रही वृद्धि को लेकर आम आदमी परेशान हैं.
''एक तो लॉकडाउन की वजह से काफी परेशानी हुई थी और अब लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमत में वृद्धि की वजह से परेशानी बढ़ गई है. घर चलाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. महंगे तेल की वजह से अन्य सामानों की कीमत में भी वृद्धि हुई है.''- लव कुश कुमार, स्थानीय
''लगातार डीजल पेट्रोल की कीमत में हो रही वृद्धि की वजह से बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. पेट्रोलियम पदार्थ में हो रही वृद्धि की वजह से महंगाई भी बढ़ रही है. लेकिन, सरकार इस पर कोई लगाम नहीं लगा पा रही है.''-अनीता देवी, स्थानीय
''कांग्रेस के शासनकाव में जब पेट्रोल और डीजल की कीमत 80 रुपए के नीचे था, तो उस समय बीजेपी के नेता लगातार सड़क पर हंगामा करते रहते थे. आज पेट्रोल 102.79 रुपए के पार और डीजल 95 रुपए के पार पहुंच गया है. अब सभी ने चुप्पी साध रखी है.''- वेद प्रकाश, स्थानीय