पटना: प्रदेश में कोरोना संक्रमण एक बार फिर से तेजी से पांव पसार रहा है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग लगातार कोरोना जांच बढ़ाने की बात कर रहा है. वहीं मुख्यमंत्री की तरफ से अधिक से अधिक आरटीपीसीआर जांच कराने की बात कही गई है.
पटना के विभिन्न कोरोना जांच केंद्रों पर लोगों की जांच तो हो रही है लेकिन उनका समय पर रिपोर्ट नहीं आ रहा है. इस वजह से लोगों में नाराजगी बढ़ गई है. कोरोना जांच के लिए सैंपल देने के 3 से 4 दिनों के बाद भी लोगों को रिपोर्ट नहीं मिल रहा है. जिससे लोगों के बीच नाराजगी देखी जा रही है.
इसे भी पढ़ें:पटना में कोरोना जांच रिपोर्ट नहीं मिलने से लोग परेशान, बड़ा सवाल- ऐसे कैसे कम होगा संक्रमण?
दो दिन दिया सैंपल
गर्दनीबाग अस्पताल में तीन से चार दिनों पहले दिए हुए सैंपल का रिपोर्ट अब तक नहीं आया है. युवक अमित कुमार ने बताया कि गर्दनीबाग अस्पताल के कोरोना जांच केंद्र में भारी अनियमितता है. उन्होंने 2 और 3 तारीख दो दिन आरटीपीसीआर का सैंपल दिया है. लेकिन अब तक उनकी रिपोर्ट नहीं आई है. जहां सैंपल कलेक्ट किया जा रहा है, वहां कोई सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन नहीं है. ऐसे में जो लोग स्वस्थ्य व्यक्ति हैं, उनमें भी सस्पेक्टेड से संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ रहा है.