बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में कोरोना जांच रिपोर्ट नहीं मिलने से लोग परेशान, बड़ा सवाल- ऐसे कैसे कम होगा संक्रमण? - Vaccination and Isolation in patna

बिहार में कोरोना संक्रमण रफ्तार पकड़ रहा है. सरकार की ओर से जांच की संख्या बढ़ाने पर जोर है. वैक्सीनेशन और आइसोलेशन केंद्रों पर बेड भी बढ़ाए जा रहे हैं. लेकिन, जांच केंद्रों पर लोगों को जांच रिपोर्ट ही नहीं मिल रही है. लोगों को 26 मार्च की जांच रिपोर्ट अब तक नहीं मिली है, जिससे मरीज और उनके परिजन परेशान और बेहाल हैं. देखिए ये रिपोर्ट.

पटना
पटना

By

Published : Apr 3, 2021, 4:03 PM IST

पटना:जिले में कई प्रमुख जगह पर कोरोना की आरटीपीसीआर से जांच हो रही है. स्वास्थ्य विभाग का पूरा जोर इस बात पर है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच हो और जांच रिपोर्ट जल्द लोगों को मिले, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. लेकिन, असलियत कुछ और ही है.

ये भी पढ़ें-कोरोना जांच केन्द्रों पर बढ़ रही भीड़, ईटीवी भारत की अपील- 'दो गज दूरी, मास्क जरूरी'

लोगों को जांच रिपोर्ट का इंतजार
पटना के पाटलिपुत्र अशोक होटल में आइसोलेशन केंद्र के साथ कोरोना जांच की सुविधा भी उपलब्ध है. इस जांच केंद्र पर जब ईटीवी भारत की टीम पहुंची, तो वहां कई लोग परेशान और बेहाल दिखे. इनमें कुछ ऐसे लोग भी थे, जिन्हें अपने परिजन का ऑपरेशन कराना था. उसके लिए उन्हें जांच रिपोर्ट चाहिए थी, लेकिन जांच रिपोर्ट भी उन्हें एक हफ्ते बाद भी नहीं मिली है.

जांच रिपोर्ट नहीं मिलने से लोग परेशान

जांच रिपोर्ट के लिए भटक रहे लोग
इसकी वजह संबंधित पोर्टल का खराब होना है और यही वजह है कि जिन लोगों का रजिस्ट्रेशन हो रहा है, उनके मोबाइल पर रजिस्ट्रेशन का मैसेज भी नहीं आ रहा है. अगर किसी को जांच रिपोर्ट चाहिए, तो खुद 4-5 दिनों बाद आकर ये जानकारी लेनी होगी कि उनकी रिपोर्ट आई है या नहीं.

ये भी पढ़ें-कोरोना को खत्म करने के लिए बिहार में होगा महायज्ञ, अयोध्या-वृंदावन के साधु-संत करेंगे मंत्रोच्चार

कोरोना संक्रमण बढ़ने की आशंका
सूत्रों के मुताबिक सैंपल एनएमसीएच तक भेजने में भी काफी देर हो रही है. कुल मिलाकर लोग यहां परेशान दिखे. अगर जांच रिपोर्ट समय पर नहीं मिलती है, तो जाहिर तौर पर संक्रमण बढ़ेगा, क्योंकि लोगों को ये पता ही नहीं चलेगा कि उन्हें असल में कोरोना है भी या नहीं.

ये भी पढ़ें-'ETV भारत के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री की आम लोगों से अपील, 45 साल से अधिक उम्र के लोग लें वैक्सीन'

ये भी पढ़ें-यात्रियों को कोरोना का खौफ नहीं, पटना एयरपोर्ट पर नियमाें की उड़ाई जा रही धज्जियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details