पटना:जिले में कई प्रमुख जगह पर कोरोना की आरटीपीसीआर से जांच हो रही है. स्वास्थ्य विभाग का पूरा जोर इस बात पर है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच हो और जांच रिपोर्ट जल्द लोगों को मिले, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. लेकिन, असलियत कुछ और ही है.
ये भी पढ़ें-कोरोना जांच केन्द्रों पर बढ़ रही भीड़, ईटीवी भारत की अपील- 'दो गज दूरी, मास्क जरूरी'
लोगों को जांच रिपोर्ट का इंतजार
पटना के पाटलिपुत्र अशोक होटल में आइसोलेशन केंद्र के साथ कोरोना जांच की सुविधा भी उपलब्ध है. इस जांच केंद्र पर जब ईटीवी भारत की टीम पहुंची, तो वहां कई लोग परेशान और बेहाल दिखे. इनमें कुछ ऐसे लोग भी थे, जिन्हें अपने परिजन का ऑपरेशन कराना था. उसके लिए उन्हें जांच रिपोर्ट चाहिए थी, लेकिन जांच रिपोर्ट भी उन्हें एक हफ्ते बाद भी नहीं मिली है.
जांच रिपोर्ट के लिए भटक रहे लोग
इसकी वजह संबंधित पोर्टल का खराब होना है और यही वजह है कि जिन लोगों का रजिस्ट्रेशन हो रहा है, उनके मोबाइल पर रजिस्ट्रेशन का मैसेज भी नहीं आ रहा है. अगर किसी को जांच रिपोर्ट चाहिए, तो खुद 4-5 दिनों बाद आकर ये जानकारी लेनी होगी कि उनकी रिपोर्ट आई है या नहीं.