पटना: बाढ़ प्रखंड के धनवा मुबारखपुर पंचायत का बुढ़नपुर गांव आज भी अपनी हालत पर आंसू बहा रहा है. इस इलाके में विकास नाम की कोई चीज नहीं दिखती है. यहां की गली-मोहल्ले की मुख्य सड़कें आज भी कीचड़ में तब्दील है.
पटना: बाढ़ प्रखंड के बुढ़नपुर गांव में सड़क कीचड़ में तब्दील, पैदल चलना भी मुश्किल
बुढ़नपुर गांव में सड़क खराब होने के कारण स्थानीय लोग परेशान हैं. वहीं, ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन और अधिकारी पर लापरवाही करने का आरोप लगाया है.
यहां न तो मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना का कोई नमूना दिखाई देता है और न ही इस इलाके में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की ओर से कोई कार्य किया गया है.
'समस्या पर अधिकारियों का ध्यान नहीं'
ग्रामीणों का कहना कि कई वर्षों से इस गांव के लोग मुख्य मार्ग पर कीचड़ से होकर आते-जाते हैं. यहां कीचड़ इतना है कि पैर के घुटने तक पहुंच जाता है. छोटे-छोटे बच्चों का तो आना-जाना मुश्किल ही हो जाता है. गांव में अगर कोई बीमार पड़ता है, तो और समस्या उत्पन्न हो जाती है कि आखिर किस तरह उसे अस्पताल पहुंचाया जाए. वहीं, स्थानीय इसकी शिकायत कई बार अधिकारियों से कर चुके हैं. लेकिन कोई भी अधिकारी इस समस्या पर ध्यान नहीं देते हैं.