पटनाःदीपावली छठ पूजा से लेकर के अभी तक सब्जियों के भाव में तेजी (Increased Prices Of Vegetables) है. पेट्रोल और डीजल के दाम में कमी से भले ही प्रति लीटर पर राहत मिली है. लेकिन त्योहारों के बाद भी सब्जियों के दाम (prices of vegetables) में गिरावट नहीं हो सकी है. सब्जियों के दाम में आग लगी हुई है. नतीजा यह है कि जो सब्जी लोग किलो से खरीदारी करते थे उसे अब पाव के हिसाब से खरीद रहे है. बहुत सारे ऐसे लोग भी हैं जिनके घरों में थाली से सब्जी गायब हो गई है. सब्जी की कम बिक्री से सब्जी विक्रेता भी मायूस हैं.
ये भी पढ़ेःंनीतीश सरकार का न्यू इयर गिफ्टः 3.5 लाख शिक्षकों की बढ़ेगी 15% सेलरी
सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि अभी 1 सप्ताह तक सब्जियों के भाव में तेजी रहेगा. सब्जी की सप्लाई कम हो रही है और बारिश के कारण भी सब्जी के दामों में इजाफा हुआ है. इसलिए तेजी आई है. 1 सप्ताह के बाद हरी साग सब्जी बाजार में ज्यादा मात्रा में गिरने लगेंगे तो कीमतों में कमी आएगी.
वहीं ईटीवी भारत ने जब राजधानी पटना के मीठापुर सब्जी मंडी और अंता घाट का जायजा लिया तो छठ पूजा में जो फूल गोभी 100 रुपये किलो तक बिकी वह आज 80 रुपये प्रति किलो हो गया. आलू 110 का 5 केजी बिक रहा है इसके साथ ही बाजार में नया आलू भी आने लगा है, जो 250 रुपये में 5 केजी बिक रहा है. प्याज 40 रुपये किलो बिक रही है. पत्ता गोभी 40 रुपये केजी, टमाटर 80 रुपये केजी. कटहल 100 रुपये केजी. शिमला मिर्च 80 से 100 रुपये केजी बिक रहा है. बाकि सब्जियों का हाल भी यही है.
कुल मिलाकर देखा जाए तो सब्जियों के दाम में आग लगा हुई है. हर सब्जी 20 से 30 रुपये किलो ज्यादा बिक रही है. जिसका नतीजा है कि आम लोगों के जेब पर इसका सीधा असर पड़ रहा है. लोगों को आर्थिक परेशानी भी झेलनी पड़ रही है. ग्राहकों को यह उम्मीद थी छठ महापर्व के बाद सामग्री के साथ-साथ सब्जियों के दाम में कमी होगी. लेकिन सब्जियों के दाम में कमी ना के बराबर हुई है. जिससे कि ग्राहकों को कोई राहत नहीं मिल सकी है.
हालांकि पेट्रोल के दाम में कमी आने से लोगों को मंहगाई से भी कुछ राहत की उम्मीद थी. ग्राहक आशीष चंद्रा का कहना है कि पेट्रोल डीजल के दाम में कमी से आम लोगों को कोई राहत नहीं मिली है. सरकार सिर्फ ओर सिर्फ लोगों को ठगने का काम कर रही है. थोक मंडी में सब्जियों के दाम जस के तस बने हुए हैं. जिस कारण शहर की सब्जी मंडियों में पहले की तरह ही सब्जी अभी भी बिक रही है.
ये भी पढ़ेंःरेलवे का बड़ा फैसला: स्पेशल ट्रेन और स्पेशल किराया खत्म, अब पहले की तरह होगा सफर
वहीं, सब्जी खरीदने पहुंचे पंकज कुमार ने बताया कि सब्जी के दाम बढ़ने से लोगों की जेब पर इसका सीधा असर पड़ रहा है. लोगों को यह उम्मीद थी कि छठ पूजा के बाद सब्जी के दामों में कमी होगी. लेकिन अभी भी सब्जी के भाव वैसे ही बने हुए हैं अगर इसी तरह से सब्जियों के दाम बढ़ते रहे तो लोगों की थाली से सब्जी गायब हो जाएगी.
वहीं डॉ जयप्रकाश नारायण ने बताया कि सब्जी के दाम बढ़ने से आम लोगों को परेशानी तो बढ़ गई है साथ ही रोज कमाने खाने वाले लोगों के थाली से सब्जी गायब हो गई है. मिडिल क्लास के लोग कटौती करके सब्जी की खरीदारी कर रहे हैं. वहीं सब्जी व्यापारियों का कहना है कि विगत 1 सप्ताह में सब्जी के दामों में कमी आएगी बाहर से भी सब्जी मार्केट में ज्यादा मात्रा में पहुंचने लगेगी तो दाम में ऑटोमेटिक कमी आएगी.