बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भारी बारिश से पटना के कई इलाके में जलजमाव, नगर निगम के दावे निकले खोखले

हर साल नगर निगम यह दावा पेश करती है कि बरसात के पहले शहर की नालियों की उड़ाही कर ली गई है. लेकिन बारिश होते ही उनके दावों की सच्चाई सामने आ जाती है.

जलजमाव

By

Published : Sep 18, 2019, 11:23 AM IST

पटनाःराज्य में हो रही लगातार बारिश से कई जिलों में आम जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सूबे में दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. राजधानी पटना की बात करें तो यहां कई इलाकों में भारी जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. अदालतगंज और बोरिंग रोड के कई घरों में बारिश का पानी घुस गया है. लोगों का पैदल चलना मुहाल है.

भारी बारिश के बाद जलजमाव का नाजारा

कई इलाके में भीषण जलजमाव
जानकारी के मुताबिक रात भर हुई बारिश के बाद राजधानी पटना के कई इलाके में भीषण जलजमाव का नजारा देखने को मिल रहा है. नगर निगम हमेशा ये दावा करता है कि राजधानी पटना की सभी बड़ी नालियां बरसात के पहले साफ कर ली गईं हैं. लेकिन बारिश होने के बाद ये पता चलता है कि नगर निगम के दावे कितने सही हैं.

जलजमाव के कारण लोग परेशान

घर से निकलना हुआ मुश्किल
पटना के सबसे पॉश एरिया बोरिंग रोड से सटे सहदेव महतो मार्ग में मुख्य सड़क पर ही 3 से 4 फीट पानी जमा हो गया है. लोगों को इस सड़क से आने जाने में काफी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. गली मोहल्ले की सड़क की हालत तो इससे भी बदतर हैं. लोगों को जलजमाव के कारण घर से निकलना भी मुश्किल हो रहा है.

जगह-जगह जलजमाव

नगर निगम के दावों की खुली पोल
राजधानी के दर्जनों ऐसे मोहल्ले हैं, जहां थोड़ी भी बारिश होने के बाद लोग जलजमाव से त्रस्त हो जाते हैं. नगर निगम का दावे फेल हो जाता है. हर साल नगर निगम शहर की सभी नाली की उड़ाही करने का दावा करती है. लेकिन नतीजा सिफर दिखता है. इस साल भारी बारिश नहीं हुई फिर भी जलजमाव की स्थिति बन गई है.

जलजमाव का नजारा

ABOUT THE AUTHOR

...view details