बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Weather Update: बिहार में झुलसाने वाली गर्मी से लोग बेहाल, लू को लेकर तीन दिनों का ऑरेंज अलर्ट जारी - PATNA news

बिहार में चिलचिलाती गर्मी से लोग परेशान हैं. ज्यादातर स्थानों पर हीट वेब की स्थिति है. बिहार में आने वाले सात दिनों तक लू चलने की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है.

बिहार में झुलसाने वाली गर्मी से लोग बेहाल
बिहार में झुलसाने वाली गर्मी से लोग बेहाल

By

Published : Jun 3, 2023, 9:53 AM IST

पटनाःबिहरा में गर्मी का सितम जारी है. गर्मी से परेशान बिहार के लोग राहत के लिए बारिश की आस लगाए बैठे हैं. लेकिन बारिश होने की अभी कोई संभावना नहीं है. बिहार के लोगों को प्रचंड गर्मीऔर लू का सामना अभी और करना पड़ेगा. जानकारी के अनुसार बिहार के अधिकतर क्षेत्रों में हीट वेव का दौर जारी है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. शुक्रवार को बिहार के सुपौल, पूर्णिया, फारबिसगंज, अररिया भागलपुर के सबौर, खगड़िया, कटिहार और मोतिहारी में भारी लू चली है. इन शहरों में उच्चतम तापमान सामान्य से पांच से छह डिग्री सेल्सियस अधिक रहा.

ये भी पढ़ेंः Heat Wave In Bihar : बिहार में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी.. पारा 44 के पार.. जानिए इससे पहले कब पड़ी थी इतनी गर्मी

कई दिनों तक लू चलने का अनुमानःदरअसल मानसून अभी भी भारत के भूमि क्षेत्र से बहुत दूर है. यह भी संभव है कि केरल तट पर मानसून की शुरुआत पूर्व घोषित तिथि 4 जून से और विलंब हो सकता है. इन परिस्थितियों के बीच बिहार में पश्चिमी विक्षोभ का कोई प्रभाव नहीं है. आसमान साफ होने के कारण बिहार में सूरज की तपिश काफी अधिक है. यहां अभी कई दिनों तक लू चलने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन-चार दिनों तक मौसम की तल्खी से निजात मिलने के आसार नहीं हैं. मौसम विभाग ने बिहार के 11 जिलों में लू को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

40 से अधिक रहा डिग्री रहा इन जिलों का तापमानःबिहार में शुक्रवार को सबसे ज्यादा तापमान 42.8 डिग्री सेल्सियस खगड़िया का दर्ज किया गया. जबकि पटना, शेखपुरा, बांका, गया, नवादा, भोजपुर, वैशाली, बेगूसराय और दरभंगा, डेहरी समेत कई अन्य जिलों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या इससे अधिक रहा. इन शहरों में भी काफी गर्म हवा चली है. शनिवार को हीट वेव की चेतावनीः मौसम विभाग ने तीन जून को मधुबनी, अररिया, पश्चिमी व पूर्वी चंपारण, पूर्णिया, खगड़िया, कटिहार, जमुई, सुपौल और बांका के कई इलाकों में हीट वेव की चेतावनी दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details